
Vish Yog in Astrology: सौरमंडल में ग्रह हर समय गतिमान रहते हैं. गोचर के दौरान ये ग्रह किसी दूसरे के साथ मिलकर विभिन्न योग का निर्माण करते हैं. शुभ ग्रहों के प्रभाव से शुभ योग का निर्माण होता है, तो कई बार इन ग्रहों के योग से कुछ अशुभ ग्रहों का भी निर्माण होता. अशुभ योग का जातक के जीवन पर विपरित प्रभाव देखने को मिलता है. अगस्त 2025 में एक खतरनाक विष योग का निर्माण हो रहा है. वर्तमान में शनि देव मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. 12 अगस्त को चंद्रमा भी मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं.
मीन राशि में शनि और चंद्रमा की युति से विष योग का निर्माण होगा. इसे काफी खतरनाक योग माना जाता है. इसके प्रभाव से आर्थिक नुकसान हो सकता है. सेहत पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में जातक को काफी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. इस योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. इस दौरान आर्थिक नुकसान के साथ ही साझेदारी में काम करने वाले लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
कैसे बनता है विष योग
शनि और चंद्रमा कुंडली के एक ही भाव में हों, या एक दूसरे पर दृष्टि भी डाल रहे हों, तो विष योग निर्माण होता है. ये दोनों ग्रह अगर एक दूसरे के नक्षत्र में भी हों, तो विष योग का निर्माण होता है. अगर कुंडली छठे, 8वें और 12वें भाव में विष योग बन रहा हो, तो यह ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है.
विष योग के सकारात्मक प्रभाव
शनि और चंद्रमा की युति से बनने वाला विष योग अशुभ और नकारात्मक प्रभाव वाला होता है. हालांकि, कुछ मामलों में विष योग के कुछ सकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं. इस योग के शुभ प्रभाव से जातक आध्यात्मिक बनता है. उसके पास भविष्य की बातों को जानने की क्षमता होती है. नौकरी और कारोबार में घर से दूर जाकर ही सफलता मिलती है.
विष योग के नकारात्मक प्रभाव
विष योग को ज्योतिष में अशुभ और खतरनाक योग माना जाता है. अगर कुंडली में विष योग बन रहा हो, तो जातक के जीवन में कई तरह की समस्या देखने को मिल सकती है. इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. योग के प्रभाव से जातक की सेहत भी कमजोर हो सकती है. मानसिक तनाव हो सकता है. जातक को काम काज में धोखे का भी सामना करना पड़ सकता है. काम में बाधा भी आ सकती है. वैवाहिक जीवन में परेशानी हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)