
Neech bhang raj yoga in astrology: ग्रह हर वक्त गतिमान रहते हैं. इस दौरान वे विभिन्न राशियों में गोचर करते रहते हैं. गोचर की इस अवधि में वे कई शुभ और अशुभ ग्रहों के साथ युति करते हैं. इस युति के प्रभाव से योग का निर्धारण होता है. ग्रहों के प्रभाव से बनने वाला एक योग है नीचभंग राजयोग. ज्योतिष में इसे एक शक्तिशाली योग माना जाता है. अगर कोई ग्रह अपनी नीच राशि में होने के बावजूद विशेष परिस्थिति में राजयोग के समान फल देता है, उसे नीचभंग राजयोग कहा जाता है. इसे इस तरह समझ सकते हैं कि अगर किसी कुंडली में उच्च ग्रह के साथ कोई नीच ग्रह हो, तो नीचभंग राजयोग बनता है. अगर किसी की कुंडली में यह बन रहा हो, तो जातक को कई अच्छे और बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं.
कैसे बनता है नीचभंग राजयोग
कुंडली में अगर ग्रह उच्च राशि में हो तो उसका शुभ प्रभाव देखने को मिलता है. वहीं अगर नीच राशि में हो, तो उसके बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. नीचभंग राज योग तब बनता है, जब कोई ग्रह अपनी नीच राशि में हो और उसका स्वामी या उच्च ग्रह केंद्र में हो. वहीं अगर कोई ग्रह अपनी नीच राशि में वक्री हो, तो भी नीचभंग राजयोग बनता है. ग्रहों की अन्य विभिन्न परिस्थितियों में भी नीचभंग राजयोग का निर्माण होता है.
नीचभंग राजयोग के सकारात्मक प्रभाव
नीचभंग राजयोग काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर किसी की कुंडली में यह योग बन रहा है, तो जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस योग में रंक से राजा बनाने की शक्ति है. जातक को सरकार से भी लाभ मिलता है. सरकारी नौकरी भी मिल सकती है. प्रॉपर्टी खासकर जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों से भी लाभ होता है. जातक को जीवन में सुख समृद्धि मिलती है. योग के प्रभाव से जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ ही सफलता की प्राप्ति होती है.
जीवन से जुड़ी 10 आदतें जो कुंडली में गुरु को अनुकूल और जिंदगी को कूल बनाए रखने में होती हैं मददगार
नीचभंग राजयोग के नकारात्मक प्रभाव
इसी तरह नीचभंग राजयोग के कुछ नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. विभिन्न ग्रहों के प्रभाव से नीचभंग राजयोग बनता है. हालांकि कुछ ग्रह काफी लाभकारी होते हैं और कुछ विपरित परिणाम देते हैं. आगर कुंडली में बुध के प्रभाव से नीचभंग रायजोग बन रहा हो, तो जातक की बुद्धि गलत कार्यों में लग सकती है. वहीं गुरु के प्रभाव से बनने वाले योग के कारण जातक की बुद्धि और ज्ञान तेज हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)