डिम्पल यादव UP के सबसे बड़े सियासी कुनबे से ताल्लुक रखती हैं. वह UP के भूतपूर्व CM मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं और पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी हैं. उनका सियासी सफर बहुत लंबा नहीं है, लेकिन इसमें काफी ट्विस्ट रहे हैं.
डिम्पल राममनोहर लोहिया को आदर्श मानती हैं. जब उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा था, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारीं और संयम के साथ आगे बढ़ती रहीं.
दरअसल, 2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने दो सीटों फिरोजाबाद और कन्नौज से चुनाव लड़ा था, और दोनों सीटों पर उन्हें जीत मिली. इसके बाद अखिलेश ने फिरोजाबाद सीट छोड़ दी थी और अपनी पत्नी डिम्पल यादव को पहली बार चुनाव में उतारा था. सबको उम्मीद थी कि डिम्पल यह सीट जीत जाएंगी, लेकिन कांग्रेस नेता राज बब्बर ने उन्हें हरा दिया था. वैसे, इस वक्त वह अपने ससुर के देहांत के उपरांत 2022 में मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में BJP प्रत्याशी को हराकर मिली जीत से लोकसभा सांसद हैं.
2009 के अपने पहले लोकसभा चुनाव में डिम्पल को राज बब्बर के हाथों भले ही हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन डिम्पल ने हिम्मत नहीं हारी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती रहीं. इस बीच जब अखिलेश यादव UP के CM बने, तो उन्होंने कन्नौज सीट भी छोड़ दी, और 2012 में उपचुनाव हुए. इस सीट से SP ने डिम्पल को फिर चुनाव में उतारा. दिलचस्प यह था कि इस उपचुनाव में BSP, कांग्रेस और BJP ने उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा. इसके अलावा दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे डिम्पल निर्विरोध सांसद बनीं. हालांकि 2014 में मोदी लहर में भी डिम्पल ने अपनी सीट बचा ली. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी डिम्पल ने SP-BSP-RLD गठबंधन की तरफ से मजबूत दावेदारी पेश की थी.
डिंपल का शुरुआती जीवन काफी अनुशासन में बीता था. उनका जन्म 15 जनवरी, 1978 को पुणे में हुआ. उनके पिता आर्मी में थे, उनके ट्रांसफर की वजह से डिम्पल की पढ़ाई कई राज्यों में हुई. 1999 में उनकी और अखिलेश यादव की शादी हुई. हालांकि इस शादी के लिए शुरुआत में अखिलेश के पिता मुलायम राजी नहीं थे, लेकिन बाद में वह मान गए और इस तरह डिम्पल और अखिलेश की लव मैरिज हुई. उनके 3 बच्चे हैं.
डिंपल यादव का जन्म 15-Jan-1978 को पुणे में हुआ.
डिंपल यादव के माता-पिता का नाम श्रीमती चम्पा रावत और श्री आरएस रावत है.
बीकॉम (लखनऊ यूनिवर्सिटी)
समाजवादी पार्टी
विवाहित
श्री अखिलेश यादव
1 पुत्र, 2 पुत्रियां
सैफई, इटावा, उत्तर प्रदेश