Maulana Sajid Rashidi On Dimple Yadav: दिल्ली की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के सिर पर पल्लू न होने पर मौलाना साजिद रशीदी ने 'न{SD2}नंगी' टिप्पणी कर बवाल मचा दिया। बीजेपी ने संसद में प्रदर्शन किया, तो अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठे। क्या यह धर्म का पाखंड है या समाज की मर्दवादी सोच? SP सांसद इकरा हसन ने मौलाना को लताड़ा, लेकिन अखिलेश और डिंपल ने मणिपुर की ओर मुद्दा मोड़ दिया। क्या UP के 19% मुस्लिम वोटों का डर है?