Sajid Rashidi Statement On Dimple Yadav: कुछ दिनों पहले दिल्ली की एक मस्जिद में बैठे समाजवादी पार्टी के सांसदों की तस्वीर सामने आई थी....उन तस्वीरों में दो महिला सांसद भी थी...एक डिंपल यादव और दूसरी इकरा हसन....तस्वीर सामने आने के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया....तमाम विवादों के बावजूद मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर कायम हैं और अपने इस्लामिक ज्ञान को सही ठहरा रहे हैं....वहीं कुछ ऐसे मौलाना हैं जो साजिद रशीदी के ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं....आज हमारे साथ साजिद राशिदी खुद मौजूद हैं और दूसरी ओर होंगे मुफ्ती नदीमुद्दीन- हम जानने की कोशिश करेंगे कि क्या साजिद रशीदी ने जो बयान दिया वो इस्लाम के मुताबिक ठीक था या नहीं- लेकिन पहले ये रिपोर्ट देखिए.