बस में बैठी लड़कियों को झूमते देख, सड़क पर ही डांस करने लगी रास्ते से जा रही महिला, Video ने जीता सबका दिल

वीडियो इंस्टाग्राम पर pendragons नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ हासिल कर चुका है. इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, Sisters expression of love.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहन के लिए लड़की ने सड़क पर किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बस के सामने शानदार डांस करती नजर आ रही है. वीडियो इंस्टाग्राम पर pendragons नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ हासिल कर चुका है. इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, 'Sister's expression of love'.

ब्लैक साड़ी में डांस करती लड़की की एनर्जी ने जीता लोगों का दिल

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बस के ठीक सामने सड़क पर खड़ी होकर जोश भरे अंदाज में डांस करती है. बस में बैठी बाकी लड़कियां तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाती हैं. कैमरे के सामने उसकी एनर्जी और कॉन्फिडेंस देखकर हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा. डांस कर रही लड़की ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है.

देखें Video:

‘सिस्टरहुड और पॉज़िटिविटी' का परफेक्ट उदाहरण

लोग इस वीडियो को “गर्ल पॉवर” और “कॉलेज वाइब्स” का परफेक्ट उदाहरण बता रहे हैं. कई यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा- “वाह, क्या एनर्जी है!” जबकि कुछ ने कहा कि ये वीडियो “सिस्टरहुड और पॉज़िटिविटी” का खूबसूरत संदेश दे रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है कि सड़क पर इस तरह डांस करना खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 18 हज़ार रु से 1.8 लाख महीना, 5 साल में 10 गुना बढ़ी सैलरी, शख्स की Success Story कर देगी हैरान

शख्स के सामने फन फैलाए बैठे थे 5 ज़हरीले कोबरा, कर रहा था छूने की कोशिश, आगे जो हुआ, Video देख दहल उठेगा दिल

Advertisement

जंगल से भागता आया टाइगर, गार्ड पर किया अटैक और घसीटते हुए लेकर भागा! पूर्व IFS ने बताई Video की बड़ी सच्चाई

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe पर Firing करने वाला गिरफ्तार, Delhi Police के हाथ लगा आरोपी | Canada | Breaking
Topics mentioned in this article