रेस्टोरेंट में फूड रिव्यू कर रहे थे यूट्यूबर, तभी शीशे की दीवार पर SUV ने मारी ज़ोरदार टक्कर, फिर जो हुआ...

इंफ्लुएंसर नीना सैंटियागो, जिन्हें उनके फॉलोअर्स @ninaunrated के नाम से जानते हैं, वो अपने पार्टनर कंटेंट क्रिएटर पैट्रिक ब्लैकवुड के साथ एक फ़ूड रिव्यू की शूटिंग कर रही थीं, तभी एक एसयूवी उस रेस्टोरेंट की सामने की दीवार से टकरा गई जहां वे बैठे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेस्टोरेंट में फूड रिव्यू कर रहे थे यूट्यूबर

एक भयानक दुर्घटना में दो ब्लॉगर गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बाल-बाल बच गए, जिसने उनके फ़ूड रिव्यू को खौफनाक बना दिया. ह्यूस्टन (Houston) स्थित इंफ्लुएंसर नीना सैंटियागो, जिन्हें उनके फॉलोअर्स @ninaunrated के नाम से जानते हैं, वो अपने पार्टनर कंटेंट क्रिएटर पैट्रिक ब्लैकवुड के साथ एक फ़ूड रिव्यू की शूटिंग कर रही थीं, तभी एक एसयूवी उस रेस्टोरेंट की सामने की दीवार से टकरा गई जहां वे बैठे थे.

सारे कपड़े उतरवाए... 120 देश घूमा ये भारतीय, बताया सबसे ज्यादा नस्लवादी देश का नाम, शेयर किया खौफनाक अनुभव

ब्लैकवुड और सैंटियागो 17 अगस्त को सैंडविच की प्लेट का स्वाद लेना शुरू ही कर रहे थे कि तभी एक गाड़ी स्टोर के शीशे से आकर भिड़ गई, जिससे डाइनिंग एरिया में सैंडविच के टुकड़े बिखर गए और उनकी मेज़ गिर गई और दोनों इंफ्लुएंसर्स भी टेबल से नीचे गिरते-गिरते बचे. वो दोनों अचानक हुई इस घटना से काफी डर गए.

देखें Video:

सैंटियागो द्वारा साझा किए गए उस पल के वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "कल का कोई भरोसा नहीं है. @cuveesculinarycreations हर जगह शीशे टूट गए! जब हम खाना खा रहे थे, तब एसयूवी खिड़की से टकरा गई. मौत के करीब का अनुभव." 

Advertisement

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, सैंटियागो ज़मीन पर गिर गया क्योंकि ब्लैकवुड आगे के प्रभाव से बचने के लिए बूथ से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. इस बीच, सैंटियागो ने दुर्घटना के बाद अपनी चोटों की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने उस भयावह क्षण को याद करते हुए अपनी कलाई और चेहरे पर लगे जख्मों के बारे में सबकुछ बताया.

"यह हम दोनों पर सीधा वार था, मैं उसके बाईं ओर और वह मेरे दाईं ओर, जब मैंने एक स्वादिष्ट सैल्मन स्लाइडर का टुकड़ा खाया. अचानक, लेकिन हम बच गए," उसने अपनी पोस्ट में लिखा, "इस अनुभव ने मुझे दिखाया कि असल में कौन मायने रखता है; ज़िंदगी शिकायतों या गुस्से के लिए बहुत छोटी है. जाने दो, माफ़ कर दो, वर्तमान में जियो, और अपने आस-पास के लोगों का ख्याल रखो. यह हमारा आखिरी खाना हो सकता था."

ये भी पढ़ें: रोटी बना रही हो या रंगोली... बच्चे की ज़िद पर मां ने टिफिन में दिखाई ऐसी कलाकारी, देखकर चकराया लोगों का दिमाग

Advertisement

पहली बार दिखी ताजमहल के अंदर की ऐसी जगह जहां हर कोई नहीं जा पाता! शख्स ने दिखाया ऐसा नज़ारा, चौंक गए लोग

कबाड़ में पड़े फ्रिज को बना दिया शानदार अलमारी, पेंटिंग से दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, खूबसूरती उड़ा देगी होश

Featured Video Of The Day
Alwar: एक मासूम बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला बच्चे के शरीर पर आए 50 से ज्यादा जख्म | Rajasthan
Topics mentioned in this article