कॉलेज फंक्शन में स्टूडेंट ने रणवीर सिंह के गाने पर किया बवाल डांस, झूमकर ऐसे नाचा, मूव्स देख शोर मचाने लगे लोग

पुणे के एक कॉलेज फेस्ट के दौरान का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक स्टूडेंट ने तीन गानों के रीमिक्स पर धमाकेदार डांस करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कॉलेज फंक्शन में स्टूडेंट ने रणवीर सिंह के गाने पर किया बवाल डांस

Pune Student Dance Video: पुणे के एक कॉलेज फेस्ट के दौरान का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक स्टूडेंट ने तीन गानों के रीमिक्स पर धमाकेदार डांस करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. रितेश उदावंत (@riteshhudawant) द्वारा इंस्टाग्राम पर "फर्ग्यूसन में दिल खोलकर नाचा" कैप्शन के साथ शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बारिश में भीगते हुए बच्चे ने किया अक्षय कुमार के गाने पर डांस, मूव्स देख हैरान रह गए लोग, बोले- नैचुरल डांसर

वीडियो में रितेश तीन गानों - दुपट्टा मेरा, जिगर दा टुकड़ा और शेकी - के रीमिक्स के साथ स्टेज पर अपने डांस से छा जाते हैं. वह बहुत मस्ती से परफॉर्म करते हैं और भीड़ उनका उत्साह बढ़ाती दिख रही है और इस दौरान उनके डांस से हॉल में मौजूद लोगों का जोश देखते ही बनता है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में उनके परफॉर्मेंस की तारीफ़ों की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने लिखा, "उनके मूव्स और वो भी कमाल के मूव्स."

देखें Video:

एक यूज़र ने कहा, "यह एक सुरक्षित इंसान की मिसाल है. गाने बहुत पसंद आए, आपको देखना भी अच्छा लगेगा, कमाल है." जबकि एक ने बस यूं कहा, "उन्होंने कमाल कर दिया!" एक कमेंट में लिखा था, "भाई, आपने अपने मूव्स से कितने ही झूठे पुरुष अहंकारों को तोड़ दिया." ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कॉलेज फेस्ट का कोई वायरल डांस क्लिप सुर्खियां बटोर रहा हो. इससे पहले, बेंगलुरु में छात्रों ने पुष्पा 2: द रूल के गाने अंगारों पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें: रील बनाने के लिए तेज रफ्तार ट्रेन से लटककर खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, इसके बाद जो किया, सबक मिलना चाहिए

Advertisement

दीदी सूट ले लो, ये वही सूट है जो आपके ख़्वाबों में... सेल्समैन के सूट बेचने का ऐसा अंदाज़ कभी नहीं देखा होगा

हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने किया धांसू जुगाड़, कंट्रोल नहीं होगी हंसी, यूजर्स बोले- क्यूट Iron Man

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बागी नेता किसके लिए बनेंगे बोनस ? | NDA | RJD | JDU | NDA | Bihar Chunav 2025
Topics mentioned in this article