डांस टीचर ने जैसे ही बजाया 'जूती मेरी', सीट पर ही बच्ची ने शुरु कर दिया डांस, फिर जो हुआ, बार-बार देखेंगे आप

इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्ही डांसर एक क्लास में खड़ी होकर हर ताल पर सटीकता और आनंद के साथ डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डांस टीचर ने जैसे ही बजाया 'जूती मेरी', सीट पर ही बच्ची ने शुरु कर दिया डांस

Little Girl Dance on Jutti Meri: नेहा भसीन (Neha Bhasin) के गाने "जूती मेरी" पर एक छोटी बच्ची के प्यारा डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उसके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं, जो लोगों का दिल जीत रहे हैं. उसके डांस टीचर और पेशे से कोरियोग्राफर देव छेत्री (@devchetri_) द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

डॉलर अंडरवियर को बनाया थैला, लेकर महिला पहुंची सब्जी मंडी, लोग बोले- मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है

छेत्री ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, "क्लास में गाना बजाया और उसने ऐसे डांस किया जैसे कोई देख ही नहीं रहा हो. उसका आत्मविश्वास + प्यारे हाव-भाव = एकदम जादू." इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्ही डांसर एक क्लास में खड़ी होकर हर ताल पर सटीकता और आनंद के साथ डांस कर रही है. उसके कदम लय के साथ सटीक रूप से मेल खाते हैं, लेकिन उसके चंचल हाव-भाव ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. अपने आस-पास की चीज़ों से बेखबर, वह ऐसे डांस करती है मानो दुनिया सिर्फ़ संगीत के लिए ही बनी हो.

देखें Video:

हैरानी की बात नहीं कि कमेंट सेक्शन में तारीफों भरे रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कहा, "यह बहुत प्यारा था जब वह गाने से ज़्यादा बीट्स का आनंद ले रही थी," जबकि एक अन्य ने कहा, "जिस तरह से वह पूरी तरह से आनंद ले रही है." एक कमेंट में लिखा था, "मेरे फ़ीड को धन्य है. वह बहुत प्यारी है. मुझे उम्मीद है कि वह बड़ी होने पर भी ऐसी ही रहेगी. वीडियो सचमुच 4 घंटे लंबा है." एक यूजर ने कहा, "बहुत प्यारी.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट उड़ाते वक्त परफ्यूम नहीं लगा सकते पायलट, क्या आप जानते हैं आखिर क्या है इसकी वजह?

ब्रांडेड शॉर्ट्स को देख लोगों को याद आया दादा जी का अंडरवियर, बोले- ये तो नाना जी का chadda है

Advertisement

शख्स ने तवे पर बना डाला 'मोनालिसा ऑमलेट', अनोखी क्रिएटिविटी ने किया हैरान, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election
Topics mentioned in this article