मेट्रो में पूरे सफर में पति ने बड़े प्यार से टांगा पत्नी का बैग, बुज़ुर्ग कपल का दिल छू लेने वाला पल वायरल

दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक प्यारा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बुज़ुर्ग पति पूरे सफर के दौरान अपनी पत्नी का बैग बड़े प्यार से थामे नज़र आया. लोगों ने इस प्यार को असली रिश्ते की मिसाल बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेट्रो में पूरे सफर में पति ने बड़े प्यार से टांगा पत्नी का बैग

Delhi Metro Elderly Couple Video: दिल्ली मेट्रो रोज़ाना लाखों यात्रियों की कहानियों का गवाह बनती है. इस बार एक बुज़ुर्ग कपल का ऐसा पल कैमरे में कैद हुआ जिसने इंटरनेट का दिल जीत लिया. वीडियो में पति अपनी पत्नी का बैग पूरे सफर के दौरान थामे बैठा रहा. आम तौर पर लोग मेट्रो में अपने बैग खुद संभालते हैं, लेकिन इस वीडियो में बुजुर्ग पति अपनी पत्नी का बैग थामे बैठे दिखे. बैग चाहे छोटा ही क्यों न हो, मगर इसे थामने का अंदाज़ इतना प्यार भरा था कि लोगों ने इसे रिश्ते में सच्चे सम्मान और देखभाल की मिसाल बताया.

दोनों का प्यार कितना गहरा और सच्चा है

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग कपल साथ बैठा है. जिसमें पति ने बड़े ही प्यार से अपनी पत्नी का बैग अपने कंधे पर टांगा हुआ है.. बिना किसी झिझक के बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी का बैग कंधे पर लटकाए बैठे हैं ताकि उनकी पत्नी आराम से बैठ सके. यह वीडियो न सिर्फ दोनों की एक दूसरे के लिए परवाह दिखाता है, बल्कि ये भी बताता है कि इस उम्र में भी दोनों का प्यार कितना गहरा और सच्चा है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर तारीफों की बरसात

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@journalistnikitaaa) नाम की यूजर ने शेयर किया है. जिसे अबतक 37 लाख बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इस कपल की तारीफ करते नहीं थके. एक यूज़र ने लिखा– “सच्चा प्यार यही होता है, उम्र चाहे कितनी भी हो जाए, देखभाल कम नहीं होनी चाहिए.” वहीं दूसरे ने कहा– “आजकल की पीढ़ी को ऐसे रिश्तों से सीख लेनी चाहिए.”

रिश्ते का असली मतलब

इस छोटे से पल ने यह साबित कर दिया कि प्यार का मतलब सिर्फ बड़े-बड़े काम करना नहीं, बल्कि छोटे-छोटे इशारे भी रिश्ते को गहरा बना देते हैं. पति का बैग उठाना इस बात की निशानी है कि ज़िंदगी के हर सफर में साथ निभाना ही रिश्ते की असली खूबसूरती है.

यह भी पढ़ें: पापा ने किया ऐसा जबरदस्त गरबा, मस्ती भरे डांस से लूट ली महफिल, बेटी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला Video

Advertisement

गर्भनिरोधक कॉइल भी न रोक सका जन्म, पैदा होते ही हाथ में Contraceptive Coil पकड़े दिखा बच्चा, डॉक्टर भी हैरान

मंदिर के बाहर रखवाली करती दिखी शेरनी! IFS अधिकारी ने शेयर किया अद्भुत Video, लोग बोले - “साक्षात मां दुर्गा"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: Tauqeer Raza के भाई तौसीफ का Police पर ज्यादती का आरोप, क्या कुछ बोले? | CM Yogi