बेंगलुरु और भोपाल के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर गरबा की धूम, पैसेंजर्स के साथ झूमकर नाचे क्रू मेंबर्स

Garba Dance Video: मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें पैसेंजर्स के साथ-साथ फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी ताल से ताल मिलाते हुए गरबा खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को डीजे निखिल चिनपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Video: मुंबई एयरपोर्ट पर गरबा की धूम, पैसेंजर्स के साथ झूमकर नाचे फ्लाइट के केबिन क्रू मेंबर्स

Mumbai Airport Garba Video: हाल ही में बीते कुछ दिनों से देशभर में नवरात्र (Navratri 2022) की चमक धमक देखते ही बन रही थी. इस दौरान गुजरात समेत पूरे देशभर के गरबा (Garba Dance Video) और डांडिया के कई फोटोज और वीडियोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा रहे थे. देश के अलग-अलग जगहों से कई तस्वीरें और वीडियोज (video) सामने आए. इस बीच मुंबई एयरपोर्ट (garba at Mumbai Airport) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ, जिसमें पैसेंजर्स के साथ-साथ फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी ताल से ताल मिलाते हुए गरबा खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को डीजे निखिल चिनपा (DJ Nikhil Chinapa) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में पैसेंजर्स के साथ-साथ फ्लाइट के क्रू मेंबर्स का एक ग्रुप गरबा करता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को डीजे निखिल चिनपा (DJ Nikhil Chinapa) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए निखिल चिनपा ने लिखा, 'Breaking news: this is happening at Mumbai Airport right now' (ब्रेकिंग न्यूज: अभी मुंबई एयरपोर्ट पर यह हो रहा है) इस वीडियो को अब तक 362.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो पर अब तक 13 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने भी निखिल चिनपा के वीडियो पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'निखिल, मस्ती और उत्सवों में शामिल होने के लिए धन्यवाद. आपको खुशियों के उत्सव की शुभकामनाएं.' वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'सभी हवाई अड्डों पर इसे होते देख रोमांचित हो जाऊंगा…महा नवमी की शुभकामनाएं!'. तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'Gujju kahi bhi shuru hojate hai.'दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'वीडियो वास्तव में अद्भुत है. इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद. भारत की संस्कृति उसकी सबसे बड़ी ताकत है. विविधता में एकता हमारा प्राकृतिक ताना-बाना है.' 

Advertisement

इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का गरबा की धुन पर नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल, किसी कारण से फ्लाइट लेट हो गई थी. इस बीच एयरलाइन स्टाफ के साथ पैसेंजर और सीआइएफ की महिला कर्मचारियों ने जमकर गरबा खेला था.

Advertisement

* ""IAS Officer ने बताया जिंदगी में सफलता पाने का मंत्र! देखें VIDEO
* 'बर्फ की चादरों में लिपटा दिखा दुनिया का सबसे ऊंचा Shiv Mandir, नॉर्वेजियन राजनयिक ने शेयर किया Video
* "मिलिए घाटी की सबसे कम उम्र की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Aqsa Masrat से...

Advertisement


देखें वीडियो- ऋचा चड्ढा और अली फजल रिसेप्शन : ऋतिक रोशन-सबा आजाद, तापसी पन्नू सहित सेलेब्स पहुंचे

Featured Video Of The Day
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव से किसे नफा किसे नुकसान? | NDTV Election Cafe