1 month ago
वॉशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिले. ट्रंप 2017 में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए थे और अब एक बार फिर उन्‍होंने अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

ट्रंप ने शपथ ग्रहण के फौरन बाद अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका के गिरावट के दिन खत्म हो चुके हैं. अब अमेरिका का स्वर्णकाल शुरू हो रहा है. अपने जोरदार संबोधन में ट्रंप ने 20 जनवरी के दिन को ‘लिबरेशन डे' ​​बताया और कहा कि अब अमेरिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और परिवर्तन बहुत जल्दी आएगा. इस दौरान अमेरिका के नये राष्ट्रपति ने कुछ ऐसे कदमों को लेकर बात की जिन्‍हें वो तत्काल उठाएंगे. इनमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना, मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करना और पनामा नहर को वापस हासिल करना शामिल है. 

उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और हम कतई ऐसा नहीं होने देंगे कि कोई हमारा फायदा उठाये.''

Donald Trump Presidential Inauguration Highlights in Hindi:

Jan 21, 2025 11:31 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ किया डांस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी उषा वेंस ने कमांडर-इन-चीफ बॉल में अपना पहला डांस शेयर किया.

Jan 21, 2025 10:40 (IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप का चीन को बड़ा झटका, टिकटॉक के बहाने टैरिफ की रखी शर्त

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन (China) को बड़ा झटका दिया है. ट्रंप ने शर्ते नहीं मनाने टैरिफ लगाने की चेतावनी दे दी है. टिकटॉक (Tiktok) के बहाने ट्रंप ने टैरिफ की शर्त रखी है. 

Jan 21, 2025 07:10 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के बहुत से फैसलों को पलटा

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले चुके हैं. अमेरिका की कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप ने जो बाइडेन के बहुत से फैसलों को पलट दिया है. उन्होंने बाइडेन प्रशासन द्वारा लिए गए फैसलों को उलटने के लिए 80 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं.

Jan 21, 2025 06:46 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के छह घंटे से भी कम समय में रिकॉर्ड संख्या में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कार्यकारी आदेशों की घोषणा की. 

Jan 21, 2025 06:06 (IST)

ऑफिस छोड़ने से पहले बाइडेन द्वारा परिवार के सदस्‍यों को माफी देने की ट्रंप ने की आलोचना

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को माफी देने की आलोचना की है. ट्रंप ने कैपिटल वन एरेना में इस मुद्दे को लेकर बाइडेन पर हमला बोला और कहा कि क्या आप जानते हैं कि जब मैं अपना भाषण दे रहा था तो बाइडेन ने अपने पूरे परिवार को माफ कर दिया था?

Jan 21, 2025 05:29 (IST)

वापस व्‍हाइट हाउस पहुंचे प्रेसिडेंट ट्रंप

वाशिंगटन डीसी में कैपिटल वन एरेना में आयोजित राष्ट्रपति परेड के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला व्हाइट हाउस वापस आ गया. 

Advertisement
Jan 21, 2025 05:24 (IST)

बहुत से लोगों के क्षमादान पर हस्‍ताक्षर करूंगा: ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कैपिटल वन एरिना में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जीत गए हैं और अब काम शुरू होता है. हमें उन्हें (गाजा में बंधकों को) घर लाना है. आज रात मैं J6 बंधकों को छोड़ने के लिए उनके क्षमादान पर हस्ताक्षर करने के लिए मैं ओवल ऑफिस जा रहा हूं और बहुत से लोगों के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर करूंगा.

Jan 21, 2025 05:21 (IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप ने बेटे बैरन को जनता से मिलवाया, बोले- मेरा बेटा बहुत लंबा है

कैपिटल वन एरेना में भीड़ से अपने बेटे बैरन ट्रंप को मिलवाते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि मेरा बेटा बहुत ही लंबा है. 

Advertisement
Jan 21, 2025 05:18 (IST)

बाइडेन प्रशासन के 80 फैसलों को रद्द करेंगे : ट्रंप

अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि हम बाइडेन प्रशासन के 80 फैसलों को रद्द करेंगे. 

Jan 21, 2025 05:13 (IST)

ट्रंप के विशेष दूत ने वेनेजुएला के अधिकारियों से की बात

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के विशेष मिशनों के लिए दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने वेनेजुएला में कई अधिकारियों के साथ बात की. यह निवर्तमान बाइडेन प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर नए प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद हो रहा है. उन्‍होंने एक्‍स पर कहा कि कूटनीति वापस आ गई है. बात करना एक युक्ति है. ग्रेनेल शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंगलवार को विपक्षी अधिकारियों से भी मिलेंगे. 

Advertisement
Jan 21, 2025 05:08 (IST)

मेक्सिको की राष्‍ट्रपति ने डोनाल्‍ड ट्रंप को दी बधाई

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को उनके अमेरिकी राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच "संवाद, सम्मान और सहयोग" का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मेक्सिको सरकार की ओर से मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई देती हूं. 

Jan 21, 2025 05:05 (IST)

अरब देशों के राष्‍ट्र प्रमुखों ने ट्रंप को शपथ ग्रहण की दी बधाई

अरब नेताओं, जॉर्डन के राजा और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है. यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने ट्रंप को बधाई संदेश भेजा है. वहीं ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की है. बहरीन के किंग हमद बिन ईसा अल-खलीफा, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने भी ट्रंप को बधाई दी है. 

Advertisement
Jan 21, 2025 04:24 (IST)

फायर फाइटर कोरी कॉम्‍पर्टोर को दिया गया सम्‍मान

पेंसिल्‍वेनिया के बटलर काउंटी में डोनाल्‍ड ट्रंप की हत्‍या का प्रयास किया गया था. इस घटना के दौरान फायर फाइटर कोरी कॉम्‍पर्टोर की मौत हो गई थी. कैपिटल वन एरेना में आयोजित प्रेसिडेंशियल परेड इनॉगरेशन परेड में उनका सम्‍मानित किया गया. 

Jan 21, 2025 04:20 (IST)

यूएसए-यूएसए के नारों के साथ ट्रंप का शानदार स्‍वागत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैपिटल वन एरेना में पहुंचने पर लोगों ने 'यूएसए यूएसए' के ​​नारों के साथ उनका शानदार स्वागत किया. 

Jan 21, 2025 04:19 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कैपिटल वन एरेना पहुंचे

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप के साथ कैपिटल वन एरेना पहुंचे. इस दौरान उनका शानदार स्‍वागत किया गया. 

Jan 21, 2025 03:49 (IST)

वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना पहुंचे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्‍नी उषा वेंस अपने बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल के साथ वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना पहुंचे. 

Jan 21, 2025 03:15 (IST)

चीन को ताना, मंगल तक है जाना... अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद जो भाषण दिया, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में दुनिया में काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगी. यहां जानिए उनके भाषण की खास बातें...

Jan 21, 2025 02:11 (IST)

पिछले कैलेंडर वर्ष में एक लाख रेप और 17 हजार हत्‍याएं, यह 2025 में स्‍वीकार्य नहीं: काश पटेल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्‍टर के पद के लिए काश पटेल को नामित किया है. काश पटेल ने कहा, "...हमारी आव्रजन नीति दुनिया की सबसे बड़ी नीति है. अब जब हमारे पास डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस हैं तो यह फिर से दुनिया की सबसे बड़ी नीति बन जाएगी, लेकिन सपने और उम्मीदें पर्याप्त नहीं हैं, हमें काम करना होगा. उन्‍होंने कहा कि अकेले पिछले कैलेंडर वर्ष में हमारे यहां एक लाख से अधिक बलात्कार हुए और 17,000 हत्याएं हुईं. अमेरिका में यह 2025 में स्‍वीकार्य नहीं है. यही कारण है कि हमें संवैधानिक कानून और व्यवस्था की आवश्यकता है. 

Jan 21, 2025 02:04 (IST)

भविष्‍य को लेकर उत्‍साहित हूं: एलन मस्‍क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्‍क ने कहा कि मैं भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह बहुत रोमांचक होने वाला है. अमेरिकी मूल्यों में एक मुझे जो सबसे ज्‍यादा पसंद है, वह है आशावाद. हम भविष्य को अच्छा बनाने जा रहे हैं.

Jan 21, 2025 01:25 (IST)

डोनाल्‍ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्‍हाइट हाउस

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप ने कई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की और कहा कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ अभी से शुरू होता है. ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही वक्‍त बाद व्‍हाइट हाउस ने कहा कि कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता ‘अमेरिका प्रथम’ है और इसमें अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना, देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करना शामिल है.

Jan 21, 2025 01:03 (IST)

शपथ ग्रहण के बाद कैपिटल हिल में साइनिंग सेरेमनी, ट्रंप ने दस्‍तावेजों पर किए हस्‍ताक्षर

अमेरिका के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने कैपिटल हिल में आयोजित साइनिंग सेरेमनी में कुछ दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर किए. यह समारोह अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति द्वारा की गई पहली आधिकारिक कार्यवाहियों में से एक है. 

Jan 21, 2025 00:58 (IST)

ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से समर्थकों में दिखा जबरदस्‍त उत्‍साह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी ध्वज लहराया और वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल की ओर जाने वाली सड़क पर जश्न मनाया. 

Jan 21, 2025 00:57 (IST)

हम अमेरिका को फिर महान बनाने जा रहे हैं: उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस

उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस ने शपथ ग्रहण के बाद कहा, "मैं बस अपने दिल की गहराई से कहना चाहता हूं, इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद. हम आपसे प्यार करते हैं और यह आपके बिना संभव नहीं होता. अगले चार सालों में हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं." 

Jan 21, 2025 00:54 (IST)

एस जयशंकर ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किया पोस्‍ट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है."

Jan 21, 2025 00:36 (IST)

ट्रंप साहसिक कदम उठाएंगे : व्हाइट हाउस

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनटों बाद, व्हाइट हाउस ने कहा कि वह सीमा को सुरक्षित करने और अमेरिकी समुदायों की रक्षा करने के लिए साहसिक कदम उठाएंगे. इसमें बाइडन की ‘पकड़ो और छोड़ो नीतियों’ को समाप्त करना, मैक्सिको में बने रहने की नीति को बहाल करना, दीवार का निर्माण करना, अवैध सीमा पार करने वालों के लिए शरण समाप्त करना, आपराधिक शरणगाहों पर नकेल कसना और विदेशियों की जांच और जांच बढ़ाना शामिल है. 

Jan 21, 2025 00:35 (IST)

ट्रंप की प्राथमिकता 'अमेरिका प्रथम' है : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता ‘अमेरिका प्रथम’ है और इसमें अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना, देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करना शामिल है. 

Jan 21, 2025 00:34 (IST)

ट्रंप को दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.उनके शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं.ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे."

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, "डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई.अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है.हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा.मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं."

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर बधाई देता हूं.आज परिवर्तन का दिन है और वैश्विक चुनौतियों सहित कई समस्याओं के समाधान की आशा का दिन भी है.राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा निर्णायक होते हैं, और उन्होंने जिस शक्ति के माध्यम से शांति की नीति की घोषणा की है, वह अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत करने और दीर्घकालिक तथा न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जो सर्वोच्च प्राथमिकता है.यह सदी अभी आकार ले रही है. हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि यह लोकतंत्रों के लिए एक महान और सफल सदी हो, न कि उन लोगों के लिए जो हमें विफल देखना चाहते हैं. हम आपकी सफलता की कामना करते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप! हम सक्रिय और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की आशा करते हैं. हम एक साथ मजबूत हैं, और हम दुनिया और हमारे दोनों देशों को अधिक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक विकास प्रदान कर सकते हैं."

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, "बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप मैं आपको, मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे शपथ ग्रहण पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपति के रूप में आपका पहला कार्यकाल हमारे दोनों देशों के बीच महान गठबंधन के इतिहास में अभूतपूर्व क्षणों से भरा था. आपने खतरनाक ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया, यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी, अमेरिकी दूतावास को यरूशलम में स्थानांतरित किया और गोलान हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दी. मुझे विश्वास है कि हम ईरान की आतंकी धुरी को पूरी तरह से हरा देंगे और हमारे क्षेत्र के लिए शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे."

Jan 21, 2025 00:09 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

9. अमेरिका पृथ्वी पर सबसे महान, सबसे शक्तिशाली और सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना उचित स्थान पुनः प्राप्त करेगा, जिससे पूरी दुनिया में विस्मय और प्रशंसा की भावना पैदा होगी. अब से कुछ ही समय बाद, हम मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने जा रहे हैं.

Jan 21, 2025 00:09 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

8. पनामा ने हमसे जो वादा किया था, उसे तोड़ दिया है. हमारे सौदे के उद्देश्य और हमारी संधि की भावना का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. अमेरिकी जहाजों से बहुत अधिक शुल्क लिया जा रहा है और किसी भी तरह से, आकार या रूप में उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इसमें अमेरिका की नौसेना भी शामिल है. और सबसे बढ़कर, चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है. हमने इसे चीन को नहीं दिया, हमने इसे पनामा को दिया, और हम इसे वापस ले रहे हैं.

Jan 21, 2025 00:08 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

7. आज के बाद से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हम हर देश के लिए ईर्ष्या का विषय बनेंगे और हम खुद को अब और फ़ायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. ट्रंप प्रशासन के हर एक दिन के दौरान, मैं बहुत ही सरलता से, अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा. हमारी संप्रभुता को पुनः प्राप्त किया जाएगा, हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी, न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा, और न्याय विभाग और हमारी सरकार के क्रूर, हिंसक और अनुचित सशस्त्रीकरण को समाप्त किया जाएगा.

Jan 21, 2025 00:08 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

6. आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करूंगा. सबसे पहले, मैं हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूंगा.

Jan 21, 2025 00:08 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

5. सभी अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे. हम लाखों-करोड़ों आपराधिक विदेशियों को उनके स्थानों पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जहां से वे आए थे. हम उन्हें 'मेक्सिको में ही रहने' की नीति को फिर से लागू करेंगे. मैं "पकड़ो और छोड़ो" की प्रथा को समाप्त करूंगा, और अपने देश पर विनाशकारी आक्रमण को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर सेना भेजूंगा.

Jan 21, 2025 00:07 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

4. कमांडर-इन-चीफ के रूप में, मेरे पास हमारे देश को खतरों और आक्रमणों से बचाने से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं है और मैं यही करने जा रहा हूं. हम इसे उस स्तर पर करेंगे जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा. इसके बाद, मैं अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को रिकॉर्ड मुद्रास्फीति को मात देने और लागत तथा कीमतों को तेजी से कम करने के लिए अपने पास मौजूद विशाल शक्तियों को संगठित करने का निर्देश दूंगा. मुद्रास्फीति संकट बड़े पैमाने पर अधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण हुआ था और इसलिए आज मैं राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की भी घोषणा करूंगा.

Jan 21, 2025 00:07 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

3. अमेरिका एक बार फिर विनिर्माण राष्ट्र बन जाएगा और हमारे पास कुछ ऐसा है जो किसी अन्य विनिर्माण राष्ट्र के पास कभी नहीं होगा : पृथ्वी पर किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक मात्रा में तेल और गैस. और हम इसका उपयोग करने जा रहे हैं. हम कीमतें नीचे लाएंगे, अपने रणनीतिक भंडार को फिर से ऊपर तक भरेंगे, और पूरी दुनिया में अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात करेंगे.

Jan 21, 2025 00:07 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

2. स्वतंत्र अभिव्यक्ति को प्रतिबंधित करने के लिए वर्षों से अवैध और असंवैधानिक संघीय प्रयासों के बाद, मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में स्वतंत्र अभिव्यक्ति को वापस बहाल करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा. सरकार की अपार शक्ति को फिर कभी राजनीतिक विरोधियों को सताने के लिए हथियार नहीं बनाया जाएगा. ऐसा दोबारा नहीं होगा. मेरे नेतृत्व में, हम संवैधानिक कानून के तहत समान और निष्पक्ष न्याय बहाल करेंगे. हम अपने शहरों में कानून और व्यवस्था वापस लाने जा रहे हैं. इस सप्ताह, मैं सार्वजनिक और निजी जीवन के हर पहलू में जाति और लिंग को सामाजिक रूप से शामिल करने की सरकारी नीति को भी समाप्त कर दूंगा.

Jan 21, 2025 00:06 (IST)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

1. इस सप्ताह, मैं उन सभी सैन्यकर्मियों को बहाल करूंगा, जिन्हें कोविड वैक्सीन अनिवार्यता पर आपत्ति जताने के कारण हमारी सेना से अन्यायपूर्ण तरीके से निष्कासित कर दिया गया था, उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा और मैं हमारे योद्धाओं को ड्यूटी के दौरान कट्टरपंथी राजनीतिक सिद्धांतों और सामाजिक प्रयोगों के अधीन होने से रोकने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा. यह तुरंत समाप्त होने जा रहा है. हमारे सशस्त्र बलों को अमेरिका के दुश्मनों को हराने के अपने एकमात्र मिशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्वतंत्र किया जाएगा.

Jan 21, 2025 00:06 (IST)

ट्रंप ने संसद परिसर में कैपिटल रोटुंडा में अपने भाषण में कहा कि आज से अमेरिका के "स्वर्णिम युग" की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि वह दुनिया में अमेरिका के खोए हुए मान-सम्मान को दोबारा स्थापित करेंगे.

Jan 21, 2025 00:06 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद अपने पहले भाषण में पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी सरकार की जमकर आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने कई अहम फैसलों की भी घोषणा की.

Jan 20, 2025 23:30 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करेंगे और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी शामिल नहीं होंगे."

Jan 20, 2025 23:29 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा. 

Jan 20, 2025 23:28 (IST)

डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई.

Jan 20, 2025 23:18 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा. मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूँ कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. 

Jan 20, 2025 23:17 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आज़ादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है. कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई. लेकिन मुझे तब लगा था, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी. मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था."

Jan 20, 2025 23:16 (IST)

ट्रम्प का कहना है कि वह ‘शांति निर्माता’ और ‘एकता लाने वाले’ बनना चाहते हैं.

Jan 20, 2025 23:15 (IST)

ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर से गुजरने के लिए अमेरिकी जहाजों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है. उन्होंने पनामा नहर को वापस लेने का संकल्प जताया.

Jan 20, 2025 23:14 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप की प्रमुख बातें, पढ़ें एक साथ

  • नॉर्थ कैरोलिना से बुरा बर्ताव किया गया
  • पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर खर्च किया
  • हम अमेरिकी सरकार की ईमानदारी को बहाल करेंगे
  • अमेरिका के पतन का दौर अब खत्म हो चुका है
  • भगवान ने मेरी जान किसी मकसद के लिए बचाई है
  • अमेरिका को महान बनाने के लिए भगवान में मेरी जान बख्शी
  • आज हमारा मुक्ति दिवस है
  • हमने सात स्विंग राज्यों में जीत हासिल की
  • हम मार्टिन लूथर किंग के सपने को साकार करेंगे
  • अमेरिका अब एकजुट हो रहा है
  • हम अपने भगवान को नहीं भूलेंगे
  • हम दक्षिणी सीमा पर इमर्जेंसी की घोषणा करेंगे
  • हम सभी अवैध प्रवेश को रोकेंगे
  • हम अवैध प्रवासियों को बाहर निकालेंगे
  • हम कार्टेल्स को आतंकवादी संगठनों के रूप में घोषित करेंगे
  • हम सभी विदेशी गैंग को खत्म करेंगे
  • हम राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करेंगे

Jan 20, 2025 23:12 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा. मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूँ कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. देश में बदलाव की लहर चल रही है. अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है..."

Jan 20, 2025 23:11 (IST)

 शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "इस क्षण से अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है... हालिया चुनाव सभी विश्वासघातों को जवाब के साथ लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में उनकी स्वतंत्रता वापस देने का जनादेश है..."

Jan 20, 2025 23:11 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आज़ादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है. कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई. लेकिन मुझे तब लगा था, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी. मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था."

Jan 20, 2025 23:09 (IST)

ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले ‘‘खतरनाक अपराधियों’’ को शरण दी.

Jan 20, 2025 23:08 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करेंगे और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी शामिल नहीं होंगे."

Jan 20, 2025 23:07 (IST)

'हम ऐसा नहीं होने दे सकते... ये सब आज से ही बदलेगा'- ट्रंप

लॉस एंजिल्स की आग पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हम ऐसा नहीं होने दे सकते. हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है.

Jan 20, 2025 23:05 (IST)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह में बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि "हमारे गठबंधन के सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं."

अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप की इजरायल समर्थक नीतियों की प्रशंसा करते हुए नेतन्याहू ने कहा: "मुझे विश्वास है कि फिर से साथ मिलकर काम करने से हम अमेरिका-इजरायल गठबंधन को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे."

Jan 20, 2025 23:04 (IST)

ट्रंप का बड़ा ऐलान- दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे

ट्रंप ने शपथ लेते ही अमेरिका के अंदर और अमेरिका से बाहर के लिए अपनी नीतियां खुलकर सामने रख दी हैं. उन्होंने कहा, अमेरिकी न्याय विभाग का क्रूर और अनुचित हथियारीकरण खत्म हो जाएगा.दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे.

Jan 20, 2025 23:03 (IST)

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. हम देश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे. अमेरिका के लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होगी. अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे. उन्होंने अमेरिका में ड्रग तस्करों को आंतकी घोषित करने का भी ऐलान कर दिया है.

Jan 20, 2025 23:01 (IST)

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ‘गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र’ का निर्माण करना होगी. उन्होंने और भी कई बातें कहीं जो निम्नलिखित हैं.

  • हम विदेशी देशों पर कर लगाएंगे
  • बाहरी राजस्व सेवा शुरू करेंगे
  • सरकारी दक्षता विभाग शुरू करेंगे
  • सरकारी सेंसरशिप बंद करेंगे
  • निष्पक्ष न्याय बहाल करेंगे
  • कानून और व्यवस्था वापस लाएंगे
  • रंगभेद रहित समाज का निर्माण करेंगे
  • सिर्फ़ 2 लिंग होंगे

Jan 20, 2025 22:59 (IST)

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने कहा- अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. ट्रंप ने कहा अमेरिकी एजुकेशन सिस्टम सही नहीं है. इस पर काम करने की जरूरत है.

Jan 20, 2025 22:58 (IST)

मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का काम होगा- ट्रंप 

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का काम होगा. संगठिक अपराध के खिलाफ आज से ही काम शुरू होगा. हम महंगाई कम करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा- हम सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेंगे.

Jan 20, 2025 22:57 (IST)

घुसपैठियों को अमेरिका से बाहर निकालेंगे- ट्रंप

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम घुसपैठियों को अमेरिका से बाहर निकालेंगे. उन्होंने कहा- हम देश की सुरक्षा को प्रथमिकता देंगे.

Jan 20, 2025 22:57 (IST)

ट्रंप का ऐलान दक्षिणी सीमाओं पर इमरजेंसी 

अपने संबोधन में ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मेकिस्को बॉर्ड पर आपातकाल का ऐलान कर दिया है. उन्होंने दक्षिणी सीमाओं पर इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है.

Jan 20, 2025 22:56 (IST)

आज अमेरिका के लिए आजादी का दिन-डोनाल्ड ट्रंप 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 20 जनवरी 2025 का दिन अमेरिका के लिए आजादी का दिन है. आज आजादी दिवस है. भगवान ने किसी खास मकसद के लिए मेरी रक्षा की है.

Jan 20, 2025 22:55 (IST)

ट्रम्प ने उद्घाटन दिवस को "liberation day" ​​कहा

"मुझे उम्मीद है कि हमारे हालिया राष्ट्रपति चुनाव को हमारे देश के इतिहास में सबसे महान और सबसे महत्वपूर्ण चुनाव के रूप में याद किया जाएगा," ट्रम्प ने सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा.

Jan 20, 2025 22:52 (IST)

डोनाल्ड ट्रम्प का उद्घाटन भाषण

  • अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी शुरू हो रहा है
  • मैं अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा
  • अमेरिका पहले से कहीं अधिक महान होगा
  • न्याय विभाग का दुरुपयोग समाप्त होगा
  • सरकार द्वारा चुनौतियों का सफाया किया जाएगा
  • उत्तरी कैरोलिना के साथ बुरा व्यवहार किया गया है
  • पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर बहुत खर्च किया
  • शिक्षा प्रणाली बच्चों को हमसे नफरत करने के लिए कह रही है
  • हम अमेरिकी सरकार की अखंडता को बहाल करेंगे

Jan 20, 2025 22:50 (IST)

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई .रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप (78) ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है.  साथ ही उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है. इससे पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

Jan 20, 2025 22:48 (IST)

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई.रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप (78) ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है। साथ ही उन्होंने आव्रजन, शुल्क और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है. इससे पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

Jan 20, 2025 22:47 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने अपने भाषण में प्रमुख बातें कहीं

  • अमेरिका का स्वर्ण काल शुरू हो चुका है. 
  • दुनिया में एक बार फिर अमेरिका का सम्मान लौटेगा
  • ट्रंप ने शपथ लेते ही अमेरिका फर्स्ट की बात कही
  • अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा वापस लाएंगे
  • अमेरिका जल्द ही महान और ताकतवर बनकर आएगा

Jan 20, 2025 22:46 (IST)

ट्रम्प ने कहा कि "अमेरिका का स्वर्णिम युग" शुरू हो रहा है

नव-नव-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को देश के लिए एक नया अध्याय जोड़ते हुए "अमेरिका को सर्वोपरि रखने" की शपथ ली.

Jan 20, 2025 22:43 (IST)

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई. 

एक्स पर उन्होंने लिखा- मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

Jan 20, 2025 22:42 (IST)

पीएम मोदी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई, दोनों देशों के रिश्ते पर कही ये बड़ी बात

Jan 20, 2025 22:37 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति

रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड जे. ट्रंप ने रविवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया. वह 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

Jan 20, 2025 22:36 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है

कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर हुआ. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस वक्तअमेरिका में कड़कड़ाती ठंड हो रही है. ठंड के कारण संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. 

Jan 20, 2025 22:34 (IST)

अमेरिका में आज से 'ट्रंप युग', 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने ली शपथ




Jan 20, 2025 22:24 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स पहुंचे कैपिटल हिल

अब से कुछ देर बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उनको शपथ दिलाएंगे, जो कि कैपिटल हिल पहुंच चुके हैं.

Jan 20, 2025 22:22 (IST)

राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा, वाशिंगटन डीसी में शुरू हुआ. उप-राष्ट्रपति-चुनाव जेडी वैंस भी आज शपथ लेंगे.

Jan 20, 2025 22:21 (IST)

बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप अब से कुछ देर बाद बाइबिल पर हाथ रखकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसके बाद वो देश को संबोधित करेंगे. अब से थोड़ी ही देर में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. पिछले साल नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया था. 

Jan 20, 2025 22:18 (IST)

मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, सुंदर पिचाई और एलन मस्क सोमवार को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे.

Jan 20, 2025 22:16 (IST)

कैपिटल में ट्रंप का शपथग्रहण समारोह शुरू

राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल रोटुंडा में प्रवेश कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति-चुनाव जेडी वेंस ने कुछ क्षण पहले कमरे में प्रवेश किया. वेंस ने राष्ट्रपति जो बिडेन से हाथ मिलाया और अपनी सीट पर चले गए.

Jan 20, 2025 22:12 (IST)

शपथग्रहण में पहुंचे दुनिया के कई बड़े दिग्गज, थोड़ी देर में शपथग्रहण होगा शुरू


ब से थोड़ी ही देर में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. पिछले साल नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया था. 

Jan 20, 2025 22:09 (IST)

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिडेन और हैरिस कैपिटल रोटुंडा के अंदर हैं

राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल रोटुंडा के अंदर हैं. बिडेन और ट्रम्प ने आज व्हाइट हाउस में मुलाकात की.

Jan 20, 2025 22:08 (IST)

टेनर क्रिस्टोफर मैकचियो शपथ ग्रहण समारोह से पहले "ओह, अमेरिका" गा रहे हैं

टेनर क्रिस्टोफर मैकचियो राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले कैपिटल रोटुंडा में "ओह, अमेरिका" गा रहे हैं. निवर्तमान प्रशासन के प्रमुख व्यक्ति, जिनमें प्रथम महिला जिल बिडेन और द्वितीय सज्जन डग एमहॉफ शामिल हैं, पहले ही प्रवेश कर चुके हैं.

Jan 20, 2025 22:01 (IST)

वाशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सड़कें सील

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन डीसी में कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. पुलिस हाई अलर्ट पर है. राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह के लिए भीड़ जमा होने वाली है. राजधानी में सुरक्षा कड़ी की जा रही है और सड़कों को बाड़ या बैरिकेड्स से सील कर दिया गया है. ये सड़कें कुछ दिनों तक बंद रह सकती हैं.

Jan 20, 2025 22:00 (IST)

बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, ओबामा समेत कई मशहूर हस्तियां ट्रंप के शपथ समारोह में मौजूद हैं. तस्वीर देखें


Jan 20, 2025 21:57 (IST)

समारोह में बेजोस, मस्क, जुकरबर्ग, पिचाई, कुक शामिल

ट्रंप के शपथ समारोह में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक उस मंच पर मौजूद हैं, जहां ट्रंप शपथ लेंगे और अपना उद्घाटन भाषण देंगे.

Jan 20, 2025 21:44 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं: जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री, और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

Jan 20, 2025 21:41 (IST)

कैपिटल पहुंचे ट्रंप और बाइडेन

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (अमेरिकी समयानुसार) सुबह 10:47 बजे कैपिटल पहुंचे. देश-विदेश के अन्य मेहमान भी लगातार रोटुंडा में पहुंच रहे हैं, जहां शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही शुरू होने वाला है. दोनों का स्वागत स्पीकर माइक जॉनसन, सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शूमर और हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीस ने किया.

Jan 20, 2025 21:33 (IST)

ओवल ऑफिस को फिलहाल ट्रंप के लिए तैयार किया जा रहा है

ओवल ऑफिस को पहले ही जो बिडेन के ऑफिस से डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस में बदल दिया गया है. सूत्र का कहना है कि पूर्व प्रथम महिला नैन्सी रीगन द्वारा डिजाइन किया गया एक गलीचा अब ओवल ऑफिस में वापस आ गया है. 

  • डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान इसे अपने ऑफिस में रखा था.
  • रेसोल्यूट डेस्क को फिर से जोड़ा जा रहा है. इसे अलग करके गलीचों को बदलने के लिए बाहर ले जाना पड़ा.

Jan 20, 2025 21:32 (IST)

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस, कैसे होती है शिफ्टिंग ?

डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप प्रथम परिवारों में इस लिहाज से बेहद खास हैं क्योंकि वे चार साल दूर रहने के बाद व्हाइट हाउस में वापस आ रहे हैं. चूंकि व्हाइट हाउस के कर्मचारी दशकों तक अपनी नौकरी में बने रहते हैं, इसलिए ट्रंप के पहले कार्यकाल के कई बटलर, शेफ, हाउसकीपर और अन्य लोग फिर से उनके साथ काम करेंगे.

Jan 20, 2025 21:31 (IST)

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस, कैसे होती है शिफ्टिंग ?

इस प्रक्रिया की देखरेख व्हाइट हाउस के मुख्य प्रवेशकर्ता द्वारा की जाती है, जो ऐतिहासिक रूप से गैर-राजनीतिक भूमिका है, जो हाल ही में, नए प्रशासनों के साथ बदल गई है. जब कोई उम्मीदवार राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाता है, तो मुख्य प्रवेशकर्ता, निर्वाचित राष्ट्रपति की अग्रिम टीम का सर्वेक्षण करता है, ताकि उनके पसंदीदा शैम्पू ब्रांड, पसंदीदा किए आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके.

Jan 20, 2025 21:31 (IST)

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस, कैसे होती है शिफ्टिंग ?

अनीता मैकब्राइड के मुताबिक "एक वैन निवर्तमान राष्ट्रपति और प्रथम परिवार के सामान को व्हाइट हाउस से बाहर ले जाने के लिए एक दिशा में खड़ी होती है. और फिर आपके पास दूसरी वैन और ट्रक होता जो व्हाइट हाउस के दक्षिण की ओर ड्राइववे के दूसरी तरफ से आ रहे नए परिवार के सभी सामानों को उतारने के लिए तैयार होंगे." मैकब्राइड, पूर्व प्रथम महिला लॉरा बुश की चीफ ऑफ स्टाफ थीं. सुरक्षा कारणों से शिफ्टिंग के किसी बाहरी व्यक्ति को काम पर नहीं रखा जाता है.

Jan 20, 2025 21:30 (IST)

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस, कैसे होती है शिफ्टिंग ?

  • ब्रॉवर के अनुसार स्टेट डाइनिंग रूम में आयोजित यह विदाई समारोह अक्सर भावनात्मक होता है, क्योंकि प्रथम परिवार और कर्मचारियों के बीच एक बंधन बन जाता है.
  • समारोह के दौरान, व्हाइट हाउस के कर्मचारी राष्ट्रपति को अमेरिकी झंडे भेंट करते हैं जो राष्ट्रपति के पद पर पहले और अंतिम दिनों में व्हाइट हाउस के ऊपर फहराए गए थे. झंडे लकड़ी के बक्से में प्रस्तुत किए जाते हैं.
  • ब्रॉवर ने कहा, "राष्ट्रपति और प्रथम महिला सभी के पास जाते हैं और अलविदा कहते हैं और गले मिलते हैं, और कभी-कभी लोग रोते हैं,"
  • एक बार जब राष्ट्रपति और प्रथम महिला शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्हाइट हाउस से निकलते हैं, तो अंदर गतिविधि का तूफान शुरू हो जाता है.

Jan 20, 2025 21:30 (IST)

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस, कैसे होती है शिफ्टिंग ?

  • 'द रेसिडेंस: इनसाइड द प्राइवेट वर्ल्ड ऑफ़ द व्हाइट हाउस' की लेखिका केट एंडरसन ब्रॉवर ने एबीसी न्यूज़ को बताया, "यह एक अद्भुत दिन होता है, जब कर्मचारियों के पास एक परिवार को बाहर निकालने और दूसरे परिवार को अंदर लाने के लिए पांच घंटे होते हैं."
  • ब्रॉवर ने कहा, "वे इसे करने के लिए मूवर्स को काम पर नहीं रखते हैं बल्कि खुद करते हैं, इसलिए यह एक ऐसी स्थिति है जहां सभी कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं और उस दिन मदद करते हैं."
  • यह कदम पारंपरिक रूप से सुबह में शुरू होता है, जब निवर्तमान राष्ट्रपति और प्रथम महिला व्हाइट हाउस के कर्मचारियों, प्रवेशकों, बटलरों, रसोइयों और 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में काम करने वाले अन्य स्टाफ को अलविदा कहते हैं.

Jan 20, 2025 21:29 (IST)

एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को जब मिलता है व्हाइट हाउस, कैसे होती है शिफ्टिंग ?

  • डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति मिलेगा जबकि 46वें प्रेसिडेंड जो बाइडेन व्हाइट हाउस से विदा होगी. दुनिया की नजर शपथग्रहण समारोह पर होगी लेकिन राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल पर एक कर्मचारी अपनी एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे होंगे.
  • हर चार से आठ साल में, कुछ ही घंटों के दौरान, व्हाइट हाउस के कुछ दर्जन कर्मचारी निवर्तमान प्रथम परिवार के सामान को बाहर निकालकर नए प्रथम परिवार के सामान को अंदर ले जाते हैं.
  • 20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन अपने सामान और व्यक्तिगत स्मृति चिन्हों से भरे व्हाइट हाउस में जागेंगे, जहां सब कुछ उनकी पसंद का है जैसे तस्वीरों से लेकर रसोई में उनके पसंदीदा फूड आउट्म्स तक.
  • रात में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने कपड़ों से लेकर अपने पसंदीदा टूथपेस्ट तक हर चीज़ से भरे व्हाइट हाउस में सोएंगे.

Jan 20, 2025 21:29 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन US Capitol पहुंचे

डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ व्हाइट हाउस से लिमो में एक साथ सवार यूएस कैपिटल पहुंचे हैं. 

Jan 20, 2025 21:27 (IST)

ट्रम्प और बिडेन यूएस कैपिटल पहुंचे

डोनाल्ड ट्रम्प और राष्ट्रपति जो बिडेन व्हाइट हाउस से एक साथ लिमो में सवार होकर उद्घाटन के लिए यूएस कैपिटल पहुंचे. उप-राष्ट्रपति-चुनाव जेडी वेंस और ट्रम्प कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित एक समारोह में शपथ लेंग.। ट्रम्प अपना उद्घाटन भाषण भी देंगे.

Jan 20, 2025 21:24 (IST)

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप निवर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के लिए कैपिटल हिल पहुंचे.

Jan 20, 2025 21:06 (IST)

Jan 20, 2025 20:52 (IST)

व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शिष्टाचार भेंट के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. बाइडेन ने अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Jan 20, 2025 20:45 (IST)

पत्नी मिलानिया ट्रंप के साथ वाइट हाउस पहुंचे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Jan 20, 2025 20:43 (IST)

राष्ट्रपति जो बाइडेन के दिए औपचारिक चाय पार्टी में शामिल होने वाइट हाउस पहुंचे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

Jan 20, 2025 20:41 (IST)

Jan 20, 2025 20:41 (IST)

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे

Jan 20, 2025 20:17 (IST)

यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप से बात करने के लिए पुतिन तैयार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने 'स्थाई शांति' की उम्मीद जताई. पुतिन ने ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा, "हम यूक्रेनी युद्ध पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के लिए भी तैयार हैं."

Jan 20, 2025 20:05 (IST)

ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री मोदी का पत्र लेकर गए हैं विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं.

सूत्रों ने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

Jan 20, 2025 19:51 (IST)

ट्रंप की शपथ से पहले क्यों फिसल गया डॉलर

वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद सोमवार को डॉलर यूरो और पाउंड के मुकाबले फिसल गया, जिसमें बताया गया था कि ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपनी शपथ के बाद तुरंत टैरिफ नहीं लगाएंगे.

Jan 20, 2025 18:43 (IST)

विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पीएम मोदी का पत्र लेकर पहुंचे हैं- सूत्र

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर वह आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे.

Jan 20, 2025 18:41 (IST)

ट्रंप का शपथग्रहण कितने बजे होगा, जानें क्या-क्या होगा खास, जान लें पूरी जानकारी

  • सुबह 5 बजे:  कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए नेशनल मॉल में सुरक्षा जांच शुरू होगी.
  • सुबह 9:30 बजे:  कैपिटल के पश्चिमी लॉन में कैरी अंडरवुड की ओर से अमेरिका द ब्यूटीफुल गीत गाए जाने सहित Live कार्यक्रम होंगे.
  • नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और उनका परिवार व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में भाग लेगा.
  • व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप परिवार के लिए चाय का आयोजन किया जाएगा.
  • डोनाल्ड ट्रंप और नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे.
  • दोपहर 12 बजे (भारतीय समयनुसार रात के करीब 10:30 बजे) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस आधिकारिक रूप से ट्रंप को शपथ दिलाएंगे.
  • शपथ के बाद ट्रंप भाषण देंगे, जिसमें वे बताएंगे कि अगले चार साल के दौरान वह कैसा काम करने वाले हैं.
  • राष्ट्रपति की परेड पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस तक जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, मार्चिंग बैंड और झांकियां शामिल होंगी.

Jan 20, 2025 18:31 (IST)

2017 से अलग होगा शपथ ग्रहण समारोह : गेस्ट लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

दुनिया की नजर डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह पर है. 20 जनवरी को होने वाला शपथ ग्रहण ट्रंप के 2017 के शपथ ग्रहण समारोह से काफी अलग होने जा रहा है. 2017 में टीम ट्रंप को बड़े सेलेब्स और परफॉर्मर को आमंत्रित करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन इस बार उद्घाटन समारोह में शीर्ष सितारे परफॉर्म करने वाले हैं.

  1. इनमें ग्रैमी विजेता नेली, ली ग्रीनवुड, किड रॉक, बिली रे साइरस, क्रिस्टोफर मैकचियो और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं.
  2. इस बीच, कई विदेशी नेता, शीर्ष हस्तियां कैपिटल रोटुंडा के अंदर होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिकी राजधानी पहुंचना शुरू हो गए हैं.
  3. पोलिटिको के मुताबिक 2017 में ट्रंप के पहले शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने वाले सात डेमोक्रेट भी इस बार समारोह में शामिल हो रहे हैं.
  4. इतालवी सरकार के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी."
  5. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, ने राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण को 'स्वतंत्रता के लिए वैश्विक धर्मयुद्ध' में एक मील का पत्थर और 'एक नए युग की शुरुआत का सबसे स्पष्ट सबूत' बताया. 
  6. इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, पूर्व पोलिश प्रधानमंत्री माटेउज़ मोराविएक को भी आमंत्रित किया गया है.
  7. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, संभवत: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन उन्होंने सप्ताहांत में कहा कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद 'सब कुछ बदल जाएगा.' 
  8. विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर वह आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे.
  9. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, दुनिया के तीन सबसे धनी व्यक्तियों, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस, उन प्रमुख तकनीकी अधिकारियों में शामिल होंगे जो ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 'मंच पर सम्मान की स्थिति' में बैठेंगे, संभवतः एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के साथ.
  10. राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनकी पत्नी जिल बिडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और लॉरा बुश और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Jan 20, 2025 18:28 (IST)

ट्रंप में वैश्विक स्तर पर मौजूदा परिवेश को नया रूप देने की क्षमता: कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो रही है और उनमें वैश्विक स्तर पर मौजूदा परिवेश को नया रूप देने की क्षमता है, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा.बिड़ला ने 2024-25 को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा है कि विनिर्माण के लिए वैश्विक स्तर पर नए सिरे से कदम एक स्वागतयोग्य बदलाव है. यह वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में अधिक मजबूती और विविधीकरण की ओर एक कदम का संकेत है. भारत को अक्सर अपनी औद्योगिक क्षमताओं के लिए कम सराहा जाता है, लेकिन वह इस क्षण का लाभ उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि 2025 में, हमारा यू3 दुनिया यानी अनिश्चितता, अप्रत्याशित और अपरंपरागत दुनिया से सामना होगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक अनिश्चित दुनिया को गले लगाएंगे लेकिन उससे कोई लड़ाई नहीं होगी.’’

Jan 20, 2025 18:22 (IST)

व्हाइट हाउस में पहले ही दिन एक्शन मोड में होंगे ट्रंप, 200 आदेशों पर करेंगे हस्ताक्षर (Source- Fox News)

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही इमिग्रेशन, ऊर्जा नीति और संघीय सरकार के संचालन पर बड़े फैसले लेने की उम्मीद है. पूरी दुनिया की निगाहें उनके चुनावी वादों पर लगी होंगी, जिनमें से कुछ को उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही पूरा करने का वादा किया है. बता दें ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले दिन 'करीब 200' कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया है. इनमें से कई ऑर्डर बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेशों को उलटने या समाप्त करने के लिए होंगे.

Jan 20, 2025 18:10 (IST)

टिकटॉक ने अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू की

शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने 19 जनवरी को अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी.पश्चिमी अमेरिका के समय के अनुसार 19 जनवरी की सुबह लगभग 9:30 बजे, टिकटॉक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ एक समझौता कर लिया है और संबंधित सेवाओं को बहाल कर रही है। वर्तमान में, टिकटॉक एप्लिकेशन का सामान्य उपयोग फिर से शुरू हो गया है और टिकटॉक वेबसाइट भी सामान्य हो गई है.

अपने बयान में, टिकटॉक ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को टिकटॉक के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को आवश्यक स्पष्टीकरण और आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही टिकटॉक ने कहा कि वह अमेरिका में टिकटॉक को उपलब्ध रखने के लिए दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए ट्रंप के साथ काम करेगा।

Jan 20, 2025 18:07 (IST)

ट्रंप 2.0: अमेरिका में सत्ता के शिखर पर जोरदार वापसी

अमेरिकी चुनाव में जबरदस्त जीत मिलने के बाद 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के कुछ हफ्तों के बाद दुनिया को यह पता चल जाएगा कि उनका दूसरा कार्यकाल विश्व और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है.

ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने और ग्रीनलैंड व पनामा नहर पर नियंत्रण हासिल करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम अमेरिका की खाड़ी करने की भी बात कही. उन्होंने ये सब बातें 20 जनवरी को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कही हैं, जिससे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की झलक देखने को मिली है.

Jan 20, 2025 17:00 (IST)

शेयर बाजार में तेजी, ट्रम्प की वापसी के साथ बिटकॉइन में उछाल

सोमवार को यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी आई और बिटकॉइन में उछाल आया, क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के राष्ट्रपति के रूप में फिर से पदभार ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं. डॉलर में मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि तेल की कीमतों में गिरावट आई. बिटकॉइन ने $109,000 से ऊपर का रिकॉर्ड बनाया, क्योंकि ट्रम्प, जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र को विनियमित करने की योजना का संकेत दिया है, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं.

Jan 20, 2025 16:49 (IST)

व्हाइट हाउस में पहले ही दिन एक्शन मोड में होंगे ट्रंप, 100 आदेशों पर करेंगे हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही इमिग्रेशन, ऊर्जा नीति और संघीय सरकार के संचालन पर बड़े फैसले लेने की उम्मीद है. पूरी दुनिया की निगाहें उनके चुनावी वादों पर लगी होंगी, जिनमें से कुछ को उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही पूरा करने का वादा किया है. बता दें ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले दिन 'करीब 100' कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया है. इनमें से कई ऑर्डर बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेशों को उलटने या समाप्त करने के लिए होंगे.

Jan 20, 2025 16:48 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 454 अंक बढ़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 454 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 77,073 और निफ्टी 141 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 23,344 पर बंद हुआ.

भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजे ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति रूप में शपथ लेंगे. शेयर बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखी गई है.

Jan 20, 2025 14:55 (IST)

'उत्साहपूर्ण समय':ट्रंप के शपथ ग्रहण पर बोले भारतीय अमेरिकी

सिलिकॉन वैली में रहने वाली एक भारतीय अमेरिकी ने ट्रम्प के शपथ ग्रहण को अमेरिका के लिए एक "उत्साहपूर्ण समय" बताते हुए कहा है कि वह नए प्रशासन के तहत अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर आशावादी हैं.

Jan 20, 2025 14:32 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप से मिले मुकेश और नीता अंबानी, देखें तस्वीर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी रविवार को वॉशिंगटन में आयोजित निजी रिसेप्शन में शामिल हुए. 

Jan 20, 2025 14:13 (IST)

क्‍या है वो ब्रह्मास्त्र, जो राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही अमेरिका से दागेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप के हाथों में दूसरी बार अमेरिका की सुपर पावर आने वाली है. क्‍या ट्रंप के सत्‍ता में आने के बाद ब्‍लोबल ऑर्डर बदल जाएंगे...? इसे लेकर दुनिया के कई देशों में खलबली मची हुई है. फिर डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी 100 एक्‍जीक्‍यूटिव ऑर्डर और बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को पलटने की बात कहकर हलचल बढ़ा दी है. ये हलचल सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रही है. डोनाल्‍ड ट्रंप, राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही जो 'ब्रह्मास्‍त्र' छोड़ेंगे, उससे पूरी दुनिया प्रभावित होगी. क्‍या भारत पर भी इसका असर पड़ेगा..?

Jan 20, 2025 13:38 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये लोग

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल होंगे. लेकिन मिशेल ओबामा नहीं आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल नहीं होंगी. 

Jan 20, 2025 13:25 (IST)

कैपिटल रोटुंडा में होगा शपथ ग्रहण समारोह

करीब 40 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होने जा रहा है. समारोह कैपिटल हिल्स के कैपिटल रोटुंडा में यह समारोह होने जा रहा है. इससे पहले 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने कड़ाके की ठंड की वजह से अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ इनडोर ली थी.

Jan 20, 2025 13:18 (IST)

ट्रंप की ताजपोशी से पहले अमेरिकी मीडिया में किन मुद्दों की चर्चा? जानें किसने क्या लिखा

आज शपथ लेने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. ठंडा मौसम होने की वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह इनडोर जगह पर होने जा रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. इस समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए अमेरिका के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमानों अमेरिका पहुंच रहे हैं. ट्रंप के शपथ समारोह पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है क्योंकि अब अमेरिका के रिश्ते किसी दूसरे देश के साथ कैसे होंगे. ये ट्रंप और उनके करीबियों की नीतियों पर ही निर्भर करेगा. ट्रंप, बाइडेन की हमेशा खिलाफत करते आए हैं. ऐसे में जो फैसले बाइडेन (Biden) ने लिए उनमें ट्रंप क्या बदलाव करेंगे. ये भी देखने वाली बात होगी. ट्रंप के शपथ समारोह से पहले अमेरिकी मीडिया में क्या कुछ चल रहा है, यहां जानिए

Jan 20, 2025 12:47 (IST)

ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद ले सकते हैं ये 5 बड़े फैसले, दुनिया को चौंकाएंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले विक्ट्री रैली की, जिसमें उन्‍होंने फिर उन वादों को दोहराया, जिनके दम पर वह जीत कर आए हैं. ट्रंप शपथ ग्रहण के पहले ही दिन कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं

Jan 20, 2025 12:27 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दुनियाभर के सेलेब्स, आयोजन में लगाएंगे चार चांद

अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार राष्ट्रपति पद की शपथ के समारोह में दुनिया भर के बड़े बड़े सेलेब्स आ रहे हैं. देखा जाए तो पहली बार जब ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो समारोह में सेलेब्स की संख्या काफी कम थी. लेकिन ट्रंप 2.0 में काफी बड़ी संख्या में जाने माने सेलेब्स आएंगे और ये समारोह वाकई शानदार बन जाएगा. अमेरिकी प्रशासन ने शपथ ग्रहण प्रोग्राम के लिए दुनिया के चुनिंदा लोगों को न्योता भेजा है और माना जा रहा है कि दुनिया के मशहूर सेलेब्स आकर ट्रंप की ताजपोशी में चार चांद लगा देंगे.

Jan 20, 2025 11:50 (IST)

कितनी सैलरी, अलाउंस, बॉडीगार्ड... राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सत्ता संभालने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स कहा जाता है, जिसके पास कई खास शक्तियां होती हैं. ये पद को संभालने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति को करोड़ों रुपये सैलरी भी मिलती है. अमेरिका की सत्‍ता संभालते ही ट्रंप को करोड़ों रुपये की सैलरी, अलाउंस, हाईटैक सिक्‍योरिटी के साथ कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जो बाइडेन को हराया था.     

Jan 20, 2025 11:20 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए पूरी फैमिली तैयार, देखें खास तस्वीरें

इवांका ट्रंप ने पिता डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ देर पहले इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

Jan 20, 2025 10:47 (IST)

हम अपना धंधा चीन के हाथों नहीं जाने देंगे.. TikTok को 'जीवनदान' देते हुए बोले ट्रंप

चीनी ऐप टिकटॉक की सेवाओं को रविवार को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लगाया गया था. इसके बाद शनिवार रात को ऐप को अमेरिका में प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटाते हुए बैन कर दिया गया था. हालांकि, सोमवार को एक बार फिर सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक को राहत देते हुए कार्यकारी आदेश जारी करेंगे. इसके बाद शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने ऐप को एक बार फिर बहाल करने का श्रेय डोनाल्ड ट्रंप को दिया.

Jan 20, 2025 10:42 (IST)

ट्रंप 2.0 की वापसी के चलते शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स 300 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. 20 जनवरी को BSE Sensex 76,978.53 के स्तर पर खुला, जो 359.20 अंकों (0.47%) की बढ़त दर्शाता है. वहीं, Nifty 50 ने भी शानदार शुरुआत की और 87.20 अंकों (0.38%) की बढ़त के साथ 23,290.40 के स्तर पर खुला है. शुरुआती सेंसेक्स कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77, 017.54 अंक पर ; निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है.

Jan 20, 2025 10:24 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : कहां देख पाएंगे लाइव लाइव स्ट्रीमिंग, कितने बजे शुरू होगा समारोह, जानें हर अपडेट

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे. इसी बीच ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. तापमान माइनस 6 डिग्री रहने का अनुमान है और इसी वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह बाहर की जगह अंदर होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. ऐसे में इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अलग-अलग देशों के मेहमानों का भी पहुंचना शुरू हो गया है. तो चलिए यहां आपको बताते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का क्या समय है और आप इसे कहां देख सकते हैं आदि सभी अहम बातें :

Jan 20, 2025 10:02 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप की बेटी ने शेयर की खास तस्वीरें

Jan 20, 2025 09:54 (IST)

भारतीय समुदाय से जुड़े संगठन ने दी ट्रंप को बधाई

वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.

‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.’’

रंगास्वामी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों पक्षों के शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने मजबूत संबंध स्थापित किए और इस अहम द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन है.’’

अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने नागरिक अधिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कई भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया है. इनमें हरमीत कौर ढिल्लों, विवेक रामास्वामी, कश पटेल, जय भट्टाचार्य और श्रीराम कृष्णन प्रमुख हैं.

‘इंडियास्पोरा’ के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में इंडियास्पोरा का ध्यान दो प्रमुख क्षेत्रों में रहा है-प्रवासी भारतीयों की नागरिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना तथा अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि हर अमेरिकी प्रशासन ने, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो भारतीय-अमेरिकियों को सरकार में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है और आने वाले ट्रंप प्रशासन ने भी इस प्रवृत्ति को जारी रखा है.’’

Jan 20, 2025 09:46 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में बढ़त

नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी 50 इंडेक्स 87.20 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,290.40 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 359.20 अंक या 0.47 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 76,978.53 पर खुला. 

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, "आज ट्रंप 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह है. बाजार की निगाहें शपथ ग्रहण भाषण और फिर ट्रंप के पहले कार्यकारी आदेशों पर रहेंगी. डोनाल्ड ट्रंप अपने नए कार्यकाल के पहले कुछ दिनों में करीब 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. 

Jan 20, 2025 09:39 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन हो रहा शामिल?

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल होंगे, लेकिन मिशेल ओबामा नहीं आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल नहीं होंगी.

Jan 20, 2025 09:33 (IST)

शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप के हाथों में होगी बाइबल

डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान दो बाइबल का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबल होगी.

Jan 20, 2025 09:12 (IST)

ट्रंप ने अमेरिका के हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से काम करने का संकल्प जताया

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे. ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘कल से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा। हमें यह करना ही होगा.’’

ट्रंप की जीत के जश्न में स्टेडियम में ‘‘मेक अमेरिका ग्रेट’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे.

ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. शनिवार को वह ‘यूएस कैपिटल’ (संसद भवन परिसर) पहुंचे और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया, जिसे उन्होंने ‘विजय रैली’ कहा.

ट्रंप ने कहा, ‘‘कार्यालय संभालने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हर कोई इसे ‘ट्रंप प्रभाव’ कह रहा है. लेकिन यह आप (अमेरिकी लोग) हैं. यह आपका ही प्रभाव है.’’

Jan 20, 2025 09:02 (IST)

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने की विक्ट्री रैली

संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली की. शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध भी खत्म करा देंगे और पश्चिम एशिया में अराजकता को बढ़ने से रोकेंगे. दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान चलाने का आदेश देंगे.

Jan 20, 2025 09:00 (IST)

35 शब्‍दों की होगी शपथ

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो शपथ लेते हैं, उनमें महज 35 शब्‍द होते हैं. जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है- मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं (या प्रतिज्ञा करता हूं) कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा."

Jan 20, 2025 08:40 (IST)

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने डोनाल्ड ट्रंप का 47 फीट लंबा चित्र बनाया

ओडिशा के पुरी बीच पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है. इस चित्र पर उन्होंने लिखा "वेलकम टू व्हाइट हाउस."

Jan 20, 2025 08:02 (IST)

10 बजे से शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समय के मुताबिक, सुबह 10 बजे शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार यह रात साढ़े आठ बजे है. वहीं ट्रंप दोपहर 12 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शपथ लेंगे.