1 hour ago
वॉशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज शपथ ग्रहण समारोह है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. पिछले वर्ष नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था. ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे. वह जनवरी, 2017 से जनवरी 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर चुके हैं. ट्रंप की ताजपोशी को लेकर उनका परिवार काफी उत्साहित है. शपथ से ठीक पहले ट्रंप की बेटी ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें शेयर की हैं.

Donald Trump Presidential Inauguration LIVE Updates:

Jan 20, 2025 14:55 (IST)

'उत्साहपूर्ण समय':ट्रंप के शपथ ग्रहण पर बोले भारतीय अमेरिकी

सिलिकॉन वैली में रहने वाली एक भारतीय अमेरिकी ने ट्रम्प के शपथ ग्रहण को अमेरिका के लिए एक "उत्साहपूर्ण समय" बताते हुए कहा है कि वह नए प्रशासन के तहत अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर आशावादी हैं.

Jan 20, 2025 14:32 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप से मिले मुकेश और नीता अंबानी, देखें तस्वीर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी रविवार को वॉशिंगटन में आयोजित निजी रिसेप्शन में शामिल हुए. 

Jan 20, 2025 14:13 (IST)

क्‍या है वो ब्रह्मास्त्र, जो राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही अमेरिका से दागेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप के हाथों में दूसरी बार अमेरिका की सुपर पावर आने वाली है. क्‍या ट्रंप के सत्‍ता में आने के बाद ब्‍लोबल ऑर्डर बदल जाएंगे...? इसे लेकर दुनिया के कई देशों में खलबली मची हुई है. फिर डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी 100 एक्‍जीक्‍यूटिव ऑर्डर और बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को पलटने की बात कहकर हलचल बढ़ा दी है. ये हलचल सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रही है. डोनाल्‍ड ट्रंप, राष्‍ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही जो 'ब्रह्मास्‍त्र' छोड़ेंगे, उससे पूरी दुनिया प्रभावित होगी. क्‍या भारत पर भी इसका असर पड़ेगा..?

Jan 20, 2025 13:38 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये लोग

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल होंगे. लेकिन मिशेल ओबामा नहीं आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल नहीं होंगी. 

Jan 20, 2025 13:25 (IST)

कैपिटल रोटुंडा में होगा शपथ ग्रहण समारोह

करीब 40 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होने जा रहा है. समारोह कैपिटल हिल्स के कैपिटल रोटुंडा में यह समारोह होने जा रहा है. इससे पहले 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने कड़ाके की ठंड की वजह से अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ इनडोर ली थी.

Jan 20, 2025 13:18 (IST)

ट्रंप की ताजपोशी से पहले अमेरिकी मीडिया में किन मुद्दों की चर्चा? जानें किसने क्या लिखा

आज शपथ लेने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. ठंडा मौसम होने की वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह इनडोर जगह पर होने जा रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. इस समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए अमेरिका के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमानों अमेरिका पहुंच रहे हैं. ट्रंप के शपथ समारोह पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है क्योंकि अब अमेरिका के रिश्ते किसी दूसरे देश के साथ कैसे होंगे. ये ट्रंप और उनके करीबियों की नीतियों पर ही निर्भर करेगा. ट्रंप, बाइडेन की हमेशा खिलाफत करते आए हैं. ऐसे में जो फैसले बाइडेन (Biden) ने लिए उनमें ट्रंप क्या बदलाव करेंगे. ये भी देखने वाली बात होगी. ट्रंप के शपथ समारोह से पहले अमेरिकी मीडिया में क्या कुछ चल रहा है, यहां जानिए

Advertisement
Jan 20, 2025 12:47 (IST)

ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद ले सकते हैं ये 5 बड़े फैसले, दुनिया को चौंकाएंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले विक्ट्री रैली की, जिसमें उन्‍होंने फिर उन वादों को दोहराया, जिनके दम पर वह जीत कर आए हैं. ट्रंप शपथ ग्रहण के पहले ही दिन कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं

Jan 20, 2025 12:27 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दुनियाभर के सेलेब्स, आयोजन में लगाएंगे चार चांद

अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार राष्ट्रपति पद की शपथ के समारोह में दुनिया भर के बड़े बड़े सेलेब्स आ रहे हैं. देखा जाए तो पहली बार जब ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो समारोह में सेलेब्स की संख्या काफी कम थी. लेकिन ट्रंप 2.0 में काफी बड़ी संख्या में जाने माने सेलेब्स आएंगे और ये समारोह वाकई शानदार बन जाएगा. अमेरिकी प्रशासन ने शपथ ग्रहण प्रोग्राम के लिए दुनिया के चुनिंदा लोगों को न्योता भेजा है और माना जा रहा है कि दुनिया के मशहूर सेलेब्स आकर ट्रंप की ताजपोशी में चार चांद लगा देंगे.

Advertisement
Jan 20, 2025 11:50 (IST)

कितनी सैलरी, अलाउंस, बॉडीगार्ड... राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही ट्रंप को क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सत्ता संभालने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स कहा जाता है, जिसके पास कई खास शक्तियां होती हैं. ये पद को संभालने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति को करोड़ों रुपये सैलरी भी मिलती है. अमेरिका की सत्‍ता संभालते ही ट्रंप को करोड़ों रुपये की सैलरी, अलाउंस, हाईटैक सिक्‍योरिटी के साथ कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जो बाइडेन को हराया था.     

Jan 20, 2025 11:20 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए पूरी फैमिली तैयार, देखें खास तस्वीरें

इवांका ट्रंप ने पिता डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ देर पहले इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

Advertisement
Jan 20, 2025 10:47 (IST)

हम अपना धंधा चीन के हाथों नहीं जाने देंगे.. TikTok को 'जीवनदान' देते हुए बोले ट्रंप

चीनी ऐप टिकटॉक की सेवाओं को रविवार को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लगाया गया था. इसके बाद शनिवार रात को ऐप को अमेरिका में प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटाते हुए बैन कर दिया गया था. हालांकि, सोमवार को एक बार फिर सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक को राहत देते हुए कार्यकारी आदेश जारी करेंगे. इसके बाद शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने ऐप को एक बार फिर बहाल करने का श्रेय डोनाल्ड ट्रंप को दिया.

Jan 20, 2025 10:42 (IST)

ट्रंप 2.0 की वापसी के चलते शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स 300 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. 20 जनवरी को BSE Sensex 76,978.53 के स्तर पर खुला, जो 359.20 अंकों (0.47%) की बढ़त दर्शाता है. वहीं, Nifty 50 ने भी शानदार शुरुआत की और 87.20 अंकों (0.38%) की बढ़त के साथ 23,290.40 के स्तर पर खुला है. शुरुआती सेंसेक्स कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77, 017.54 अंक पर ; निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
Jan 20, 2025 10:24 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : कहां देख पाएंगे लाइव लाइव स्ट्रीमिंग, कितने बजे शुरू होगा समारोह, जानें हर अपडेट

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेंगे. इसी बीच ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. तापमान माइनस 6 डिग्री रहने का अनुमान है और इसी वजह से इस बार शपथ ग्रहण समारोह बाहर की जगह अंदर होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. ऐसे में इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अलग-अलग देशों के मेहमानों का भी पहुंचना शुरू हो गया है. तो चलिए यहां आपको बताते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का क्या समय है और आप इसे कहां देख सकते हैं आदि सभी अहम बातें :

Jan 20, 2025 10:02 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप की बेटी ने शेयर की खास तस्वीरें

Jan 20, 2025 09:54 (IST)

भारतीय समुदाय से जुड़े संगठन ने दी ट्रंप को बधाई

वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.

‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.’’

रंगास्वामी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों पक्षों के शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने मजबूत संबंध स्थापित किए और इस अहम द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन है.’’

अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने नागरिक अधिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कई भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया है. इनमें हरमीत कौर ढिल्लों, विवेक रामास्वामी, कश पटेल, जय भट्टाचार्य और श्रीराम कृष्णन प्रमुख हैं.

‘इंडियास्पोरा’ के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में इंडियास्पोरा का ध्यान दो प्रमुख क्षेत्रों में रहा है-प्रवासी भारतीयों की नागरिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना तथा अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करना.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि हर अमेरिकी प्रशासन ने, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो भारतीय-अमेरिकियों को सरकार में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है और आने वाले ट्रंप प्रशासन ने भी इस प्रवृत्ति को जारी रखा है.’’

Jan 20, 2025 09:46 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में बढ़त

नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी 50 इंडेक्स 87.20 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,290.40 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 359.20 अंक या 0.47 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 76,978.53 पर खुला. 

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, "आज ट्रंप 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह है. बाजार की निगाहें शपथ ग्रहण भाषण और फिर ट्रंप के पहले कार्यकारी आदेशों पर रहेंगी. डोनाल्ड ट्रंप अपने नए कार्यकाल के पहले कुछ दिनों में करीब 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. 

Jan 20, 2025 09:39 (IST)

ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन हो रहा शामिल?

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल होंगे, लेकिन मिशेल ओबामा नहीं आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल नहीं होंगी.

Jan 20, 2025 09:33 (IST)

शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप के हाथों में होगी बाइबल

डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान दो बाइबल का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबल होगी.

Jan 20, 2025 09:12 (IST)

ट्रंप ने अमेरिका के हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से काम करने का संकल्प जताया

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे. ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘कल से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा। हमें यह करना ही होगा.’’

ट्रंप की जीत के जश्न में स्टेडियम में ‘‘मेक अमेरिका ग्रेट’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे.

ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. शनिवार को वह ‘यूएस कैपिटल’ (संसद भवन परिसर) पहुंचे और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया, जिसे उन्होंने ‘विजय रैली’ कहा.

ट्रंप ने कहा, ‘‘कार्यालय संभालने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हर कोई इसे ‘ट्रंप प्रभाव’ कह रहा है. लेकिन यह आप (अमेरिकी लोग) हैं. यह आपका ही प्रभाव है.’’

Jan 20, 2025 09:02 (IST)

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने की विक्ट्री रैली

संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली की. शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध भी खत्म करा देंगे और पश्चिम एशिया में अराजकता को बढ़ने से रोकेंगे. दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान चलाने का आदेश देंगे.

Jan 20, 2025 09:00 (IST)

35 शब्‍दों की होगी शपथ

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो शपथ लेते हैं, उनमें महज 35 शब्‍द होते हैं. जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है- मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं (या प्रतिज्ञा करता हूं) कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा."

Jan 20, 2025 08:40 (IST)

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने डोनाल्ड ट्रंप का 47 फीट लंबा चित्र बनाया

ओडिशा के पुरी बीच पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी 47 फीट लंबी सैंड आर्ट बनाई है. इस चित्र पर उन्होंने लिखा "वेलकम टू व्हाइट हाउस."

Jan 20, 2025 08:02 (IST)

10 बजे से शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समय के मुताबिक, सुबह 10 बजे शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार यह रात साढ़े आठ बजे है. वहीं ट्रंप दोपहर 12 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शपथ लेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली की सियासत में 360 गांवों की क्या भूमिका? क्या बदलेगी तकदीर?