श्रीलंका (Sri Lanka) ने देश में बुजुर्गों के टीकाकरण (Vaccination) के लगभग पूरा हो जाने और कोविड-19 (Covid-19) के 'डेल्टा' स्वरूप (Delta Variant) के मामले बढ़ने के मद्देनजर 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20 से 30 वर्ष के आयुवर्ग के करीब 37 लाख लोग हैं और उनकी योजना अक्टूबर अंत तक इनका पूर्ण टीकाकरण करने की है.
श्रीलंका के 2.2 करोड़ लोगों में से 1.46 करोड़ की उम्र 30 से अधिक है और इस माह इन सभी का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा.
श्रीलंका में कोविड-19 के नए मामलों और उससे होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि के बाद टीकाकरण अभियान तेज किया है.
चिकित्सकों और श्रमिक संघों ने आगाह किया है कि अस्पताल और मुर्दाघर पूरी तरह भरे हैं. द्वीपीय राष्ट्र में 20 अगस्त को एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया था, जो सोमवार तक जारी रहेगा.
श्रीलंका में अभी तक कोविड-19 के 4,44,130 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 9,400 लोगों की मौत हुई है.
- - ये भी पढ़ें - -
* कुएं की खुदाई करने वालों को गलती से मिला ‘दुनिया का सबसे बड़ा नीलम', 510 किलोग्राम है वजन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
* मालवाहक जहाज में लगी आग के बाद श्रीलंका का बिगड़ा समुद्री मिजाज, एसिड रेन की संभावना
* तमिलनाडु : नीलगिरी जिले में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही खरीद सकेंगे शराब
* भारत में 47,092 नए COVID-19 केस, सिर्फ केरल में दर्ज हुए 69.65 फीसदी मामले