उत्तराखंड में भारी मानसून बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ के पास अलकनंदा नदी का पानी नेशनल हाईवे पर फैलने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. रुद्रप्रयाग में 2013 की आपदा के बाद अलकनंदा नदी का विकराल रूप सामने आया है, धारी देवी मंदिर तक पानी पहुंचा है.