विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2023

'पाताल लोक' के हथौड़ा त्यागी ने खोले कैरेक्टर से जुड़े कई राज, बोले- आज तक नहीं समझ पाया, उससे नफरत करूं या प्यार

पाताल लोक वेब सीरीज का हथौड़ा त्यागी का कैरेक्टर तो आपको याद ही होगा. जानें अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज में इस कैरेक्टर को निभाने वाले अभिषेक बनर्जी ने इसके लिए किस तरह तैयारी की.

'पाताल लोक' के हथौड़ा त्यागी ने खोले कैरेक्टर से जुड़े कई राज, बोले- आज तक नहीं समझ पाया, उससे नफरत करूं या प्यार
पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी ने अपने कैरेक्टर को लेकर बताई ये बातें
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'पाताल लोक' 2020 में रिलीज हुई. सीरीज ने फैन्स का खूब दिल जीता और इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी और स्वास्तिका मुखर्जी और गुल पनाग नजर आए थे. वेब सीरीज में हथौड़ा त्यागी का किरदार खूब लोकप्रिय हुआ था और इस किरदार को अभिषेक बनर्जी ने निभाया था. अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में आईएमडीबी को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे वह इस किरदार से जुड़ाव महसूस करते थे और किस तरह उनकी जिंदगी के मुश्किल समय ने उन्हें इस किरदार के लिए तैयार करने में मदद की.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'हथौड़ा त्यागी एक ऐसा किरदार है जो आज भी मुझे अपनी भावनाओं से भ्रमित करता है. मैं नहीं जानता कि एक अपराधी होने के लिए उससे नफरती करनी चाहिए या फिर वह जो इंसान था उसके लिए उससे प्यार करना चाहिए.'

यह पूछे जाने पर कि हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाते समय उन्होंने क्या सीखा तो वह बोले, 'पहले लॉकडाउन के दौरान, मैं दुनिया भर में मौत और विनाश की सभी खबरों और कहानियों से थोड़ा निराश था. यह थोड़ा अजीब था कि उस दौरान पाताल लोक रिलीज हुई थी. ट्रेलर मेरे जन्मदिन पर रिलीज हुआ और तमाम निराशा के बावजूद, मुझे आशा की एक किरण दिखी और मुझे हथौड़ा से ही प्रेरणा मिली. मैं अपने घर में इस तरह कैद था जैसे वह किसी जेल में कैद था. मुझे अब भी याद है जब मैं हथौड़ा त्यागी के लिए तैयारी कर रहा था, तो मैंने खुद से सिर्फ एक ही बात कही थी कि वह दुनिया को उस तरह नहीं देखता जैसा हम देखते हैं. वह सिर्फ मौत और विनाश देखता है और यही मैं सोशल मीडिया या समाचार चैनलों के माध्यम से देख रहा था.'

यह पूछे जाने पर कि मुश्किल दौर में इस किरदार ने उनकी कैसे मदद की पर बनर्जी ने कहा, 'मैंने खुद से धैर्य रखने के लिए कहा, जैसे हथौड़ा धैर्यवान था, चुपचाप अगली नौकरी का इंतजार कर रहा था, और मैं चुपचाप अपने अगले काम का इंतजार करता रहा. एक तरह से हथौड़ा त्यागी ने मुझे उस कठिन समय से गुजरने में मदद की, जिसमें हम रह रहे थे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paatal Lok, Paatal Lok Web Series, Hathoda Tyagi, Abhishek Banerjee, Hathoda Tyagi Aka Abhishek Banerjee, Amazon Prime Video, पाताल लोक, हथौड़ा त्यागी, पाताल लोक सीजन 2, अभिषेक बनर्जी, Web Series, Prime Video, Hathoda Tyagi Real Story, Hathoda Tyagi Series Name, Hathoda Tyagi Real Name, Paatal Lok Season 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com