Manjummel Boys Hindi OTT Release: साउथ इंडस्ट्री की एक सुपरहिट फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने आ रही है. मंजुम्मल बॉयज 22 फरवरी को रिलीज हुई थी और 74 दिन के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि मंजुम्मेल बॉयज 5 मई को हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज होगी. इस तरह सभी भाषाओं के दर्शकों को फिल्म एक ही बार में देखने को मिल जाएगी. इस मलयालम फिल्म को इसके कंटेंट और एक्टिंग की वजह से खूब पसंद किया गया और तेलुगू में भी इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज इस तरह आठ दिन बाद ओटीटी पर रिलीज होगी. बता दें कि मंजुम्मेल बॉयज का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि फिल्म ने 236 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह यह मलयालम की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. बताया जा रहा है कि जब यह तेलुगू में रिलीज हुई तो इसे वहां भी पसंद किया गया और फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
मंजुम्मेल बॉयज के राइटर-डायरेक्टर चिदंबरम ने कहा, 'मैं मंजुम्मल बॉयज को मिली प्रतिक्रिया से बहुत ही खुश हूं. हमें अच्छा लगा कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई जिसे सबने पसदं किया और लोगों ने जिससे जुड़ा महसूस किया. अब देश भर के दर्शकों के लिए उनकी पसंदीदा भाषा में फिल्म को उपलब्ध कराने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ जुड़ना बेहद खुशी की बात है और उम्मीद है कि दर्शक इसे उसी प्यार और उत्साह के साथ अपनाएंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं