दोस्ती, प्यार और बहुत सारे ड्रामे से भरपूर है साहिर रजा द्वारा डायरेक्ट की गयी 6 एपिसोड वाली वेब सीरीज फील्स लाइक होम. 4 लड़को के इर्द गिर्द घूमती इस कॉलेज ड्रामा की कहानी किसी हॉस्टल की जगह वहां से बाहर आकर रहने वाले एक बंगले के बैकड्रॉप पर सेट है. कहानी शुरू में बेहद आम सी लगती है, लेकिन हर बीतते एपिसोड के साथ इसकी कहानी एक नया मोड़ लाती है.
सीरीज अविनाश अरोड़ा (विष्णु कौशल), समीर (अंशुमन मल्होत्रा), लक्षित (प्रीत कमानी) और अखिल गांधी (मिहिर आहूजा) नाम के चार लड़कों की कहानी से सभी को रूबरू कराती है, जो साथ में बनछोड़दास के बंगले को रहने के लिए शेयर कर रहे होते हैं. इन चारो में से अविनाश और लक्षित जो घर में पार्टी करने के लिए पैसे जमा करने के लिए घर में मेंबर्स बढ़ा रहे होते हैं. हालांकि, उनका यह पार्टी करना अविनाश की गर्लफ्रेंड महिमा (इनायत सूद) को अच्छा नहीं लगता और दोनों का ब्रेकअप हो जाता है.
अब, इसके शुरू में अविनाश अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए हर तरह की कोशिश करता है, लेकिन बाद में चीजे सही ना होने पर उससे निकलने के तरीके तलाश करता है. हालांकि, उसके द्वारा अपनाए गए सभी तरीके बेहद फनी और ह्यूमर से भरपूर हैं. दूसरी तरफ लक्षित परिवार में अपनी जगह तलाश रहा होता है, तो विदेश से आया हुआ गांधी एक बढ़ा क्रिकेटर बनना चाहता है. इन सब से हटके समीर अपने पिता की बिना किसी मदद के अपनी एक जगह बनाना चाहता है.
कहानी आगे बढ़ती हैं और लड़के कॉलेज में चोरी करने की कोशिश से लेकर अपने दोस्त की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ प्यार में पड़ने तक सभी चीजें करते हैं. ऐसे में इनकी दोस्ती पर इन सभी चीजों का क्या असर पड़ता है? वे अपनी-अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर पाते हैं या नहीं? और ऐसी ही बहुत सारे दिलचस्प सवालों के दिलचस्प जवाब वेब सीरीज के सभी 6 शानदार एपिसोड में मिलेंगे.
सीरीज में प्रीत कमानी, विष्णु कौशल, अंशुमन मल्होत्रा, मिहिर आहूजा और इनायत सूद जैसे सभी यंग एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इसके अलावा बात करें डायरेक्शन की तो साहिर रजा की जितनी तारीफ करें उतनी कम है, जबकि सिद्धांत माथुर, चिरंजीवी बाजपेयी, परीक्षित जोशी, गौरी दिव्या पंडित द्वारा लिखी गयी कहानी से कोई भी खुद को बड़ी आसानी से रीलेट कर सकता है. एक तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स ने बाकी सभी कॉलेज बॉयज पर बनी कहानियो से हटकर कुछ नया लाने की कोशिश की है, जिसमें वे काफी हद तक कामयाब हुए हैं. इस वेब सीरीज को आप Lionsgate OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हैं.
रेटिंग: 3.5
कास्ट: प्रीत कमानी, विष्णु कौशल, अंशुमन मल्होत्रा, मिहिर आहूजा, इनायत सूद
डायरेक्टर: साहिर रजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं