विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2022

कॉमिक्स की दुनिया को जोया अख्तर ने परदे पर किया जिंदा, द आर्चीज में नजर आएंगी सुहाना खान और खुशी कपूर

नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में मिहिर आहूजा, डॉट, खुशी कपूर, सुहाना खान, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना लीड रोल में हैं.

कॉमिक्स की दुनिया को जोया अख्तर ने परदे पर किया जिंदा, द आर्चीज में नजर आएंगी सुहाना खान और खुशी कपूर
'द आर्चीज' में नजर आएंगी सुहाना खान और खुशी कपूर
नई दिल्ली:

'द आर्चीज' आइकॉनिक कॉमिक पर आधारित है और 1960 के दशक में रिवरडेल के काल्पनिक शहर में सेट है, नेटफ्लिक्स और टाइगर बेबी के साथ सुनहरे परदे पर यह दस्तक देने जा रही है. आर्ची कॉमिक्स के सीईओ जॉन गोल्डवाटर के साथ बातचीत में 'द आर्चीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर का एक वीडियो संदेश मुंबई में नेटफ्लिक्स फिल्म्स डे पर पहली बार शेयर किया गया. 'द आर्चीज' के सिंगर और म्यूजिक सुपरवाइजर अंकुर तिवारी बैंड-द आइलैंडर्स के साथ आर्चीज की जादुई दुनिया का लाइव म्यूजिकल शोकेस पेश किया. 

टाइगर बेबी में निर्देशक और निर्माता जोया अख्तर ने साझा किया, 'भारतीय रूपांतरण और इस बहुत ही प्रतिष्ठित आर्चीज फ्रैंचाइजी के लिए पहली फिल्म बनाने के लिए कहा जाना एक पूर्ण सम्मान की बात है. यह असली अनुभव है क्योंकि आर्ची कॉमिक्स मेरे बचपन का हिस्सा था. इन प्रिय पात्रों को लेना और उन्हें नई पीढ़ी से परिचित कराना बेहद रोमांचक है, लेकिन फिर भी मूल हास्य की पुरानी यादों को जीवित रखें. हमने इसे भारत में एंग्लो-इंडियन समुदाय में स्थापित किया है और आपको रिवरडेल के जादुई, काल्पनिक शहर में ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते.'

फिल्म के केंद्र में 'द आर्चीज' का प्रतिष्ठित गिरोह है और यह साठ के दशक की युवा ऊर्जा, आशा और उत्साह से पूरी तरह मेल खाता है. मिहिर आहूजा, डॉट, खुशी कपूर, सुहाना खान, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना अभिनीत, द आर्चीज टाइगर बेबी, ग्राफिक इंडिया और आर्ची कॉमिक्स द्वारा निर्मित है और जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com