विज्ञापन

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देंगी इश्क, धोखे, दोस्ती और साहस की कहानियां, दूसरी वाली सीरीज तो कतई मिस मत करना

Disney Plus Hotstar: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जनवरी 2025 में कौन सी वेब सीरीज और फिल्में होने जा रही हैं रिलीज, पढ़ें पूरी लिस्ट.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देंगी इश्क, धोखे, दोस्ती और साहस की कहानियां, दूसरी वाली सीरीज तो कतई मिस मत करना
Disney Plus Hotstar: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जनवरी 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

2025 की शुरुआत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार अपने दर्शकों के लिए एक शानदार लाइनअप लेकर आ रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस जनवरी में आपको मिलेंगे रोमांच, हंसी, और ड्रामा से भरे हुए कई बेहतरीन शो और फिल्में. इस महीने की शुरुआत से लेकर अंत तक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कुछ बेहतरीन शो और फिल्में रिलीज हो रही हैं. वैसे भी ओटीटी की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता है. आइए जानते हैं जनवरी 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी किस तरह की दस्तक.

गुनाह सीजन 2 (3 जनवरी)
गुनाह सीजन 2 में आपको एक बार फिर से प्रेम, विश्वासघात और प्रतिशोध की दुनिया में झांकने का मौला मिलेगा. यह सीजन अपने पहले सीजन की तरह ही दिलचस्प और ड्रामा से भरपूर है. इसमें नायक अभिमन्यु, तारा, शिव और जेके की जटिल जिंदगी और उनके बीच के रिश्तों को दिखाया गया है.

द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स (31 जनवरी)
यह एक साहसिक यात्रा पर आधारित शो है, जिसमें शिलेदार की कहानी दिखाई जाएगी, जो वीरता और निष्ठा के प्रतीक हैं. इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल, साई तम्हणकर और आशीष विद्यार्थी नजर आएंगे.

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (3 जनवरी)
इस फिल्म में दो मलयाली नर्सों की कहानी दिखाई जाएगी, जो मुंबई में एक साथ रहती हैं. यह कहानी प्रेम, पहचान और जीवन की जटिलताओं को उजागर करती है, जो शहर में हर किसी के साथ घटती हैं. प्रेमा और अनु के रिश्ते को देखना दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देगा.

योर फ्रेंडली नेबरहुड स्पाइडर-मैन (29 जनवरी)
यह एक एनिमेटेड सीरीज है, जो पीटर पार्कर के सुपरहीरो बनने की यात्रा को दिखाती है. यह सीरीज मार्वल के प्रसिद्ध पात्र स्पाइडर-मैन को कॉमिक्स की तरह एक नए स्टाइल में प्रस्तुत करती है.

गूसबम्प्स: द वेनिशिंग (10 जनवरी)
यह एक रहस्यमय कहानी है, जिसमें जुड़वां भाई-बहन देविन और सीसी अपने पिता के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करते हैं. जब उन्हें पुराने रहस्यों का पता चलता है, तो यह कहानी एक थ्रिलर बन जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com