Educational Web Series : बुक वार्म बनकर स्टडी टेबल से क्लासरूम तक सीमित रहना ही पढ़ाई नहीं है. आज की बदलती दुनिया में हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा ऑलराउंडर बनकर करियर में ऊंची उड़ान उड़े लेकिन उसे सिर्फ किताबों तक सीमित रखना कहीं से उचित नहीं माना जाता है. आज नॉलेज सिर्फ किताबों में ही नहीं बल्कि बाहर की दुनिया जैसे सोशल प्लेटफॉर्म, यू-ट्यूब और मूवीज के माध्यम से भी मिल रही है. फिल्में और लिट्रेचर शुरू से ही नॉलेज का एक अच्छा माध्यम माना गया है. अगर आप स्टूडेंट्स हैं और नॉलेज गेन करने में दिलचस्पी है तो आपको Netflix पर मौजूद इन पांच बेस्ट एजुकेशनल वेब सीरीज (Web Series) और डॉक्यूमेंट्री देखनी चाहिए. इनमें साइंस, मॉरल साइंस और वाइल्ड लाइफ के साथ जो मोटिवेशन दिखाया जाता है, वह आपको बहुत कुछ सिखाती है.
कोरल रीफ्स ( Chasing Coral )
यह वेब सीरीज तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद बनी है. वेब-सीरीज कोरल रीफ्स यानी प्रवाल भित्तियों की घटती संख्या पर बेस्ड है. इस सीरीज़ में कारण को खोजने के प्रयास को दिखाया गया है. इस सीरीज के डायरेक्टर जेफ ऑरलोव्स ने इसे बनाने में 500 से ज्यादा वॉलेंटियर्स की मदद ली है. 30 देशों में 500 से ज्यादा घंटे पानी के अंदर इस वेब सीरीज की शूटिंग हुई है.
आर्टिस्ट्स: द आर्ट ऑफ डिजाइन ( Abstract: The Art of Design )
आर्ट में दिलचस्पी है तो स्टूडेंट्स वेब सीरीज 'Abstract: The Art of Design' देख सकते हैं. इस फिल्म में डिजाइन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है. हम हर दिन कैसे रहते हैं, क्या करते हैं, कैसी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं, इसमें दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में दुनिया भर के आर्टिस्ट्स इल्स क्रॉफर्ड, टिंकर हैटफील्ड, क्रिस्टोफ नीमन और रूथ कार्टर भी हैं.
प्रोजेक्ट एमसी 2 ( Project Mc2 )
साइंस के स्टूडेंट हैं तो वेब सीरीज mc2 (Project Mc2) जरूर देखनी चाहिए. चार टीनएज लड़कियों की कहानी के जरिए बहुत कुछ सिखाने की कोशिश की गई है. इन लड़कियों का दिमाग काफी तेज चलता है. चारों एक जासूसी ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करती हैं. अपने मिशन को पूरा करने ये लड़कियां साइंस का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से करती हैं. फिल्म कॉमेडी है तो आपको सीखने के साथ मजा भी आएगा.
अवर प्लेनेट ( Our Planet )
जंगली जानवरों को लेकर बनाई गई इस फिल्म में जानवरों के बारे में बताया गया है. वन्यजीवों से लगाव है और उन्हें जानने की ललक है तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं. इस सीरीज को डेविड एटनबरो ने शानदार तरीके से बनाया है. फिल्म में वनस्पति और वन्यजीवों को काफी करीब से जानने का मौका मिलेगा. फिल्म में 50 से ज्यादा देशों, तटीय क्षेत्रों और घास के मैदानों में पाई जाने वाली प्रजातियों को कवर किया गया है.
जिओन ( Zion )
यह एक शॉर्ट फिल्म हैं लेकिन आपके कॉन्फिडेंस को उस लेवल पर पहुंचा देगी, जहां से आप आगे बढ़ने की सोचने लगेंगे. फिल्म का नाम जिओन (Zion) है. एक टीनएजर ज़ियॉन क्लार्क की कहानी इसमें दिखाई गई है. जियॉन के पास जन्म से ही पैर नहीं हैं लेकिन उसका हौसला इतना बड़ा है कि वह रेसलर बनना चाहता है. वह फॉस्टर केयर में रहता है और अपने सपने को पूरा करने कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करता है लेकिन उसका जुनून कम नहीं होता है. फिल्म शानदार तरीके से मोटिवेट करती है.
Ananya Panday ने कैसे पैपराजी के साथ मनाया अपना जन्मदिन ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं