विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2021

Netflix पर सितंबर में रहेगी इन वेब सीरीज की धूम, 'लुसिफर और 'सेक्स एजुकेशन' भी लिस्ट में शामिल

Top 5 Web Series: सितंबर में नेटफ्लिक्स पर बड़े धमाल होने वाले हैं. वैसे भी इन दिनों सिनेमाघरों की सारी रौनक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गई है. जाने पांच धमाकेदार वेब सीरीज के बारे में...

Netflix पर सितंबर में रहेगी इन वेब सीरीज की धूम, 'लुसिफर और 'सेक्स एजुकेशन' भी लिस्ट में शामिल
Top 5 Web Series: नेटफ्लिक्स की पांच टॉप वेब सीरीज
नई दिल्ली:

सितंबर में नेटफ्लिक्स पर बड़े धमाल होने वाले हैं. वैसे भी इन दिनों सिनेमाघरों की सारी रौनक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गई है. जिसकी वजह से नई-नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. इस मामले में नेटफ्लिक्स अभी तक बाजी मारता आया है और हर महीने शानदार कंटेंट रिलीज हो रहा है. सितंबर में मनी हाइस्ट का पांचवां सीजन रिलीज हो चुका है. इस महीने दो बड़ी सीरीज 'सेक्स एजुकेशन' और 'लुसिफर' के नए सीजन दस्तक देने आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज में सेक्स कॉमेडी से लेकर हॉरर तक सारा मसाला मौजूद है. वैसे भी फैन्स को अपनी पसंदीदा सीरीज के इन सीजन का लंबे समय से इंतजार था. इसकी झलक 'मनी हाइस्ट' के पांचवे सीजन के पहले वॉल्यूम के रिलीज होने के समय देखा गया था. आइए एक नजर डालते हैं सितंबर (Top 5 Web Series) में रिलीज होने वाले नई वेब सीरीज पर...

1. सेक्स एजुकेशन सीजन 3 (Sex Education Season 3)
रिलीज डेट: 17 सितंबर
जॉनर: ड्रामा

2 डियर व्हाइट पीपल वॉल्यूम 4 (Dear White People, Volume 4)
रिलीज डेटः 22 सितंबर
जॉनर: कॉमेडी ड्रामा सीरीज

3. मिडनाइट मास (Midnight Mass)
रिलीज डेटः 24 सितंबर
जॉनर: हॉरर 

4. लुसिफर सीजन 6 (Lucifer Season 6)
रिलीज डेट: 10 सितंबर
जॉनर: मिस्ट्री

5. मनी हाइस्ट, पार्ट 5, वॉल्यूम 1 (Money Heist, Part 5, Volume 1)
3 सितंबर को रिलीज
जॉनर: थ्रिलर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com