विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 29, 2022

Ajay Devgn की पहली वेब सीरीज Rudra का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपराधियों का कर रहे हैं सफाया

डिजनी प्लस हॉटस्टार के नए क्राइम ड्रामा 'रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस' से सुपरस्टार Ajay Devgn कर रहे हैं अपना डिजिटल डेब्यू, ट्रेलर हुआ रिलीज.

Ajay Devgn की पहली वेब सीरीज Rudra का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपराधियों का कर रहे हैं सफाया
अजय देवगन की डेब्यू वेब सीरीज रुद्र का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

क्या इंसानियत पर भरोसा करनेवाले व्यक्ति को अपना सब कुछ बचाने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है? डिजनी प्लस हॉटस्टार की नई क्राइम थ्रिलर Rudra: The Edge Of Darkness अपराधियों की गहरी मानसिकता को दर्शाती है. जाने-माने निर्देशक राजेश मापुस्कर द्वारा निर्मित, यह साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज Ajay Devgn की डिजिटल डेब्यू होगी, जो इस फिल्म में एक दमदार पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे. छह एपिसोड की यह सीरीज प्रतिष्ठित और विश्व स्तर पर सफल ब्रिटिश शो 'लूथर' की भारतीय प्रस्तुति है. इस क्राइम ड्रामा शो में राशि खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली में भी उपलब्ध होगी.

इस वेब सीरीज को लेकर एक्टर अजय देवगन कहते हैं, 'डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया ने मुझे हमेशा से अपनी ओर आकर्षित किया है, और मैं रूद्र जैसे आकर्षक किरदार, शीर्षक और दमदार कॉन्टेंट के साथ अपने डिजिटल अभिनय की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. इस किरदार की बारीकी, बहुआयामी व्यक्तित्व, धैर्य ने मुझे बेहद लुभाया है यह कुछ ऐसा है जिसे दर्शकों ने भारतीय इंटरटेनमेंट में पहले कभी नहीं देखा होगा. मैं बेहद उत्साहित हूं कि देशभर के मेरे फैंस रुद्र के जादू को स्क्रीन पर जीवंत होते देखेंगे. मैं उम्मीद करता हूं इस शो को भी लोग उतना ही प्यार करेंगे जितना उन्होंने मेरे पिछले काम को किया है.'

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, 'अजय देवगन रुद्र से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख रहे हैं और हम इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें स्ट्रीमिंग की दुनिया में लाने का अवसर हमें मिला. एक महत्वाकांक्षी पैमाने पर एक अद्वितीय कहानी को कहने के प्रारूप और दमदार किरदारों को एक साथ लाते हुए, यह शो एक पुलिस वाले की यात्रा का अनुसरण करता है जो अंधेरे की गंभीर दुनिया में सच्चाई की तलाश करता है.'

रुद्र के डायरेक्टर राजेश महापुष्कर का मानना है, 'कहानी के हिसाब से यह एक बहुत ही खास सीरीज है. यह शो क्राइम ड्रामा के साथ सामान्य पुलिस ऑफिसर की गहरी और गंभीर कहानी को दर्शाता है. हमारे पास एक ऐसा ग्रे हीरो है जो सच्चाई की खोज के लिए अंधेरे में रहने में विश्वास करता है. इस शो के जरिए अपराधी की मानसिकता का पता चलता है जिसे पहले कभी भी नही देखा गया है. अपराधियों का दिमाग किस तरह काम करता है इसके जरिए ऑडियंस को इस बात की समझ आएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि इस शो को लोगों का ढेर सारा प्यार और सराहना मिले.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Mirzapur 3 Dialouges: खेल आज भी वही है, बस मोहरे बदल गए हैं- प्राइम वीडियो वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के सीटीमार डायलॉग
Ajay Devgn की पहली वेब सीरीज Rudra का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपराधियों का कर रहे हैं सफाया
कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर
Next Article
कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;