मुंबईः फैशनेबल सामानों की आड़ में हथियार बेचने वाला गिरफ्तार

  • 0:31
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2019
मुंबई के कल्याण में फ़ैशनेबल सामानों की आड़ में ख़तरनाक हथियार बेचने के आरोपी को जेल भेजा गया है.आरोपी धनंजय कुलकरणी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार करने के बाद कल्याण कोर्ट में पेश किया था.धनंजय पर तलवार, एयरगन और एयर पिस्टल बेचने का आरोप है.उसकी दुकान पर रामपुरी चाकू और गुप्ती भी मिले हैं.

संबंधित वीडियो