Rohit Arya | Pawai Hostage Rescue: मुंबई में फिल्मी स्टाइल किडनैपिंग केस ने पूरे देश को हिला दिया। पवई इलाके के एक स्टूडियो में सिरफिरे रोहित आर्या ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया था।बिल्डिंग की खिड़की से बच्चे चीख रहे थे — “डैडी-मम्मा बचा लो...” पूरा इलाका ATS कमांडो और पुलिस से घिर गया था। करीब 5 घंटे तक चला ये हाई-ड्रामा आखिर पुलिस एनकाउंटर पर जाकर खत्म हुआ। देखिए इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी — कैसे सिरफिरे के आतंक से दहशत में थी मुंबई और कैसे पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित निकाला।