राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी को भी शादी की सलाह दी है.
क्या कहा मंत्री ने?
जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों द्वारा रेहान वाड्रा की सगाई पर सवाल पूछे गए. सुमित गोदारा ने कहा: "इसमें मैं क्या कह सकता हूं, सगाई हो रही है. अच्छी बात है. शादी भी हो. हम तो यह कहेंगे राहुल गांधी की भी सगाई हो, राहुल गांधी भी शादी करें. राहुल गांधी भी शादी के बाद सही रास्ते पर चलेंगे, अभी वह सही नहीं चल रहे हैं. शादी होगी तो सही चलेंगे.