Pawai Hostage Rescue: Rohit Arya को सीने में लोगी गोली, Postmortem के लिए JJ Hospital ले जाया गया

  • 1:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2025

Pawai Hostage Rescue: मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी जवाबी फायरिंग में रोहित घायल हो गया. इलाज के दौरान रोहित आर्या की मौत हो गई है.