Fog Alert: न्यू ईयर की पार्टी के बीच कई शहरों में मौसम अड़ंगा डालता दिख रहा है. उत्तर भारत में तो कई जगह घने कोहरे और ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं. दिन में भी सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं...नये साल पर कोहरा छाया रह सकता है.