Bengal Elections 2026: पश्चिम बंगाल की राजनीति में सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता में मौजूद थे, जहां से उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी का एजेंडा साफ किया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से करीब 200 किलोमीटर दूर बांकुड़ा में थीं, जहां उन्होंने मंच से अमित शाह और बीजेपी के आरोपों पर एक-एक कर जोरदार पलटवार किया। कोलकाता और बांकुड़ा—दो अलग-अलग मंचों से नेताओं के बयान ने साफ कर दिया है कि बंगाल में चुनावी मुकाबला अब पूरी तरह तेज हो चुका है और बीजेपी बनाम टीएमसी की लड़ाई निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रही है।