Ahmedabad Clash: अहमदाबाद के सानंद तालुका स्थित कलाना गांव में दो गुटों के बीच हुई भीषण झड़प से इलाके में तनाव फैल गया। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प और भारी पत्थरबाजी में बदल गया। दोनों गुटों के लोग घरों की छतों से एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते नजर आए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए निगरानी की जा रही है।