Mumbai में बच्चों को Hostage बनाने वाले Rohit Arya की पूरी कुंडली | पुलिस ने क्यों किया Encounter? मायानगरी मुंबई में एक ऐसी सनसनीखेज घटना घटी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. ऑडिशन के लिए आए मासूम बच्चों को एक शख्स ने बंधक बना लिया था। नाम था- रोहित आर्या। वह कौन था? उसकी मांगें क्या थीं? और कैसे मुंबई पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया? आइए जानते हैं सारे सवालों के जवाब विस्तार से. नमस्ते मैं हूं असीम और आप देख रहे हैं NDTV INDIA.