उत्तरप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के अलग-अलग जिलों में कम से कम छह पुलिस मुठभेड़ सामने आई हैं। ग़ाज़ियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि मेरठ में 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया। वहीं मथुरा में गोतस्करी से जुड़े एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम कसने के लिए की गई है।