Mumbai Hostage News: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया, जब एक शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने आरोपी शख्स से बातचीत की. इस दौरान बच्चों के परिजन और अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि गनीमत रही कि मुंबई पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया और सभी बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया है.