बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए, योगी ने दे डाली वॉर्निंग, ममता की पुलिस ने किस पर चलाई लाठियां, देखें Syed Suhail के साथ

  • 31:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2025

युनूस ने लगाई आग । योगी ने दी है वार्निंग बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जला दिए गए है रात को ये तस्वीरें देख रहे हैं आग लगा दी है कट्टरपंथियों ने । ये चटगाँव की तस्वीरें आप देख रहे हैं हिंदू परिवार यहाँ रहते थे बताया जा रहा है । रोजाना में कट्टरपंथी पहुँचे हिंदुओं को टारगेट किया है उनके घरों को निशाना बनाकर फक डाला है । लेकिन ताज्जुब और अफसोस इस बात का बांग्लादेश जल रहा है और युनूस मोहम्मद युनूस केक काट रहे हैं । तस्वीर आप देख रहे हैं जिसका देश जल रहा हो देश में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा अत्याचार हो रही हो और उस देश का संरक्षक केक काट रहा हो । युनूस केक काट रहे हैं दूसरी तरफ देखिए बांग्लादेश में हिंदू रो रहे हैं उनके घर उजाड़ दिए गए है और जला दिए गए है ये वो घर है । माँ । हाँ ये आप देख रहे हैं घर का मलबा जो कट्टरपंथियों ने जलाकर राख कर डाला है । और बांग्लादेश में जो हो रहा है उसके खिलाफ कोलकाता में बंगाल में प्रदर्शन हुआ तो वहाँ पुलिस पर आरोप लगा की पुलिस ने लाठियाँ चलाई है विरोध करने वालों पर इस पर बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा.

संबंधित वीडियो