Swati Maliwal Medical Report: स्वाति मालीवाल को कई जगह Injuries, कुछ Internal Injuries भी: सूत्र

Swati Maliwal Case Update: स्वाति मालीवाल केस की जांच कर रही पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री आवास (CM Residence) पर क्राइम सीन को रीक्रिएट (Crime Scene) किया... कल पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर वहां पहुंची और वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की...  साथ ही वहां से FSL की टीम ने एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर कहां कहां CCTV कैमरे लगे हैं उसकी फ़ोटो ली... इस दौरान क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम के अधिकारी वहां मौज़ूद रहे... वहीं सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें कई जगह चोट लगने की ख़बर है... बताया गया है कि कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं... आपको बता दें कि दो दिन पहले स्वाति मालीवाल का 3 घंटे मेडिकल हुआ था... 

संबंधित वीडियो