Sanjay Gaikwad News: कल जब महाराष्ट्र के एक माननीय विधायक ने अपने बाहुबल का इस्तेमाल करते हुए कैंटीन वाले पर एक के बाद एक सात मुक्के बरसाए, तब उन्होंने अपने मन की बात नहीं बताई थी...आज जब NDTV ने विधायक जी के सामने एक के बाद एक कई सवाल रखे, तो उनके मन की बात सामने आ गई.. उन्होंने कैंटीन वाले के गैर-मराठी होने का मुद्दा उठाया और कहा कि दोबारा गलती की तो फिर से वही करूंगा, जो पहले किया...यानी सत्ताधारी पार्टी के इस विधायक के पास मुक्के मारकर बात मनवाना ही एक जरिया है.