Tennis Player Radhika Yadav Murder News:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली एक घटना में 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उन्हीं के पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है पिता ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह एकेडमी बंद नहीं कर रही थी. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि पिता उसके वीडियो बनाने से भी नाराज थे... #RadhikaYadav #GurugramNews #BreakingNews #CrimeNews #FatherKillsDaughter #HonourKilling #Gurgaon #TennisPlayer #JusticeForRadhika #HaryanaNews #ShockingNews #SocialMediaReels