Maharashtra: शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले की पिटाई कर दी. विधायक गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था तब ख़राब दाल उन्हें दी गई. दाल से बदबू आते देख अपना आपा खो बैठे संजय गायकवाड़ और उन्होंने कैंटीन चालक पर हमला बोल दिया. #Maharashtra #SanjayGaikwad #EknathShinde #ShivSena