Weather Update: Himachal में अभी और कहर ढहाएगा मौसम, IMD का Alert जारी, अब तक 91 की मौत | Cloudburst

  • 1:24
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

Himachal Cloudburst: हिमाचल में भारी बारिश के कारण 20 के करीब बादल फटने की घटना में अब तक 91 लोगो की मौत हुई हैं जबकि 34 लोग लापता हैं, वहीं130 लोग घायल है. उधर 1 नेशनल हाईवे सहित 207 सड़के बन्द है. जबकि 132 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप है और 840 के करीब पानी की परियोजनाए बन्द पड़ी है. इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस लापता लोगों को ढूंढ़ने में लगी है. Himachal IMD Alert: हिमाचल में 11 से 16 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. राज्य में अधिकांश स्थानों, जिसमें कसोल, जुब्बल, मनाली, शिमला, सुजानपुर टीरा, गुलेर, कसौली, सोलन पर हल्की से मध्यम बारिश और कई स्थानों जैसे धौलाकुंओं, बिलासपुर में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. | Cloudburst News | Weather Update #Himachal #HimachalPradesh #Weather #Cloudburst #IMD

संबंधित वीडियो