Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad Video: महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ (Mumbai Shivsena Video) ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले की पिटाई कर दी. मामला खराब दाल से जुड़ा है. दरअसल विधायक गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था. खाना जब उनके पास आया तो पता चला कि खराब दाल सर्व की गई है. दाल से बदबू आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि बासी दाल उनको दी गई हो. दाल का ये हाल देखते ही विधायक गायकवाड़ अपना आपा खो बैठे. उन्होंने कैंटीन चालक पर हमला बोल दिया. अब इस मामले में कैंटीन वाले के खिलाफ एक्शन लिया गया है, कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है..लेकिन अब तक विधायक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.