जरा सी टक्कर, तोड़फोड़ जमकर..Haridwar से Roorkee तक भड़के कांवड़ियों का सड़क पर हंगामा | Kanwar Yatra

  • 1:43
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

Kanwar Yatra 2025: उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया. हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक कार (HR 11 R 3043 ब्रेज़ा) जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की साइड लग गई. इस पर शिवभक्त भड़क उठे और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. कांवड़ियों ने सड़क पर गाड़ी में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से हमले की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर रुड़की में भी मामूली टक्‍कर के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर बवाल काटा. | Kanwar Yatra Fight Video | Kanwar Yatra Viral Video | Haridwar Kanwar Fight | Roorkee Kanwar Fight #Haridwar #Roorkee #UP #KawadYatra #Uttarakhand

संबंधित वीडियो