Pothole Politics: कभी-कभी लगता है कि हमारा देश विकास की पटरी पर नहीं, गड्ढों की सीढ़ी पर चढ़ रहा है... नागपुर में उद्घाटन से पहले सड़क धंसी, गुरुग्राम में गाड़ी समा गई, ग्वालियर में मिट्टी खुद झुक गई। मंत्री जी बोले: "जहां सड़कें होंगी, वहां गड्ढे भी होंगे!" देखिए, कैसे भारत में हर सड़क अब एक आध्यात्मिक अनुभव बन चुकी है जहां हर गड्ढा आपको सिस्टम की गहराई से मिलवाता है! #PotholePolitics #Weather #Gurugram #Nagpur #Politics