Exclusive Interview: उदयपुर फाइल्स 11 जुलाई को रिलीज़ के लिए तैयार है पर फ़िल्म को लेकर विरोध हो रहा है और अदालत में इसकी रिलीज़ को क्लीन चिट दे दिया गया है। ये फ़िल्म उदयपुर के एक दर्जी, कन्हैया साहू की हत्या की सत्य घटना पर आधारित है। इस फिल्म पर उठ रहे विवाद को लेकर डायरेक्टर अमित जानी से बात की गई, मुस्लिम स्कॉलर ने इसपर सवाल किए तो उन्होंने सवालों के जवाब दिए.. #UdaipurFiles #KanhaiyyaSahuMurder #UdaipurIncident #FilmRelease #AmitJani