Sanjay Gaikwad News: महाराष्ट्र में हर राजनीतिक दल ये घोषणा करने में लगा है कि उसके पास मराठी का जो झंडा है, वही सबसे ऊंचा है...संविधान की रक्षा की शपथ लेकर, जनता के वोट पर...जो लोग सदन में पहुंचे हैं, वो अपने अधिकार की फिक्र ज्यादा कर रहे हैं...और कर्तव्य को भूल जा रहे हैं...आज जो घटना सामने आई है, उसमें एक माननीय मर्यादा भूलते हुए आपा खो बैठे...बात इतनी सी थी कि उन्हें जो दाल दी गई थी, उसका स्वाद खराब हो गया था..