Ind VS Eng: 'बैज़...बैज़...बैज़बाल', Lord's पर कप्तान Shubman Gill और Siraj के अंदाज ने लूटी महफिल

  • 3:22
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

Shubman Gill and Siraj on Bazball; IND vs ENG Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम बैज़बॉल क्रिकेट से एकदम उलट पुराने ढर्रे पर खेलती दिखी. बैज़बॉल क्रिकेट कका सूत भर भी इंटेंट, इरादा नज़र नहीं आया. मो. सिराज ने तो जो रूट को यहां तक कह दिया, “बैज़, बैज़, बैज़बाल. बैज़बॉल खेलो. मैं बैज़बॉल देखना चाहता हूं.” यहां तक कि आमतौर पर कूल रहने वाले कप्तान शुभमन गिल भी चिढ़ गये. गिल ने भी आगे बढ़कर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को उकसाना शुरू कर दिया. कप्तान शुभमन गिल जो रूट और ओलि पॉप पर तो आक्रामक से हो गये. दूसरे सेशन में गिल ने चिढ़ाया, “ये कोई इंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं है. बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है. दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 2.91 रन की दर से 70 रन जोड़े. #SubhmanGill #LordsTest #MohammedSiraj #TeamIndia #Cricket #INDVsENG #Sports #AbhishekSharma #

संबंधित वीडियो