Sanjay Gaikwad News: मुझे कोई मलाल नहीं मैंने जो किया ठीक किया. मैं जूडो, कराटे भी जानता हूं. मैंने वही किया जो मुझे बाला साहेब ने सिखाया. मेरा तरीका गलत था लेकिन निशाना सही था आप अंदाजा लगाइए कि ये सारी बातें किसी हो सकती है. ये बातें या यूं कहें ये ऐंठन शिवसेना के उसी MLA की है जिन्होंने मुंबई की कैंटीन में कर्मचारी पर थप्पड़ और घूंसे बरसाए। आज NDTV पर उनकी हेकड़ी निकल गई। हम आपको बताएंगे कैसे।