Kawad Yatra 2025: कावड़ यात्रा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है सुरक्षा कर्मियों के लिए हर दिन एक खास तरह का फूड पैकेट तैयार किया जा रहा है इस पैकेट में पानी की बोतल ,जूस ,ओआरएस का पैकेट, चॉकलेट टॉफी ,बिस्किट, रखा जा रहा है ताकि सुरक्षाकर्मी 8-8 घंटे की ड्यूटी में डिहाइड्रेट ना हो और उनको एनर्जी मिलती रहे इसके लिए खास तरह का फूड पैकेट हरिद्वार पुलिस ने तैयार किए हैं