टीएमसी सांसद नुसरत जहां मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. खासकर नुसरत के सिंदुर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर. नुसरत ने कहा है कि मैं सेक्यूलर इंडिया की नागरिक हूं और वह करूंगी जो मेरा दिल कहेगा. हाथों में मेहंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर, संसद में शपथ लेते हुए पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज़ का पालन करती दिखीं तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसद नुसरत जहां और यही बात मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रही है. नुसरत बंगाल की मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं और उन्होंने हिंदू रीति रिवाज़ से कारोबारी निखिल जैन से शादी की है. कुछ मुस्लिम उलेमाओं ने तो यहां तक कह डाला कि वे ऐसी शादी को मान्यता ही नहीं देते. नुसरत ने कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे मन में सभी धर्मों को लिये बराबर सम्मान है. हिंदू परंपराओं में यकीन है इसलिए सिंदूर लगाती हूं और चूड़ा पहनती हूं. और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है. आकाश को शनिवार को भोपाल की विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी. उन्हें रविवार सुबह 10 बजे जेल से रिहा किया जाना था लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इस वजह से आकाश को जल्दी छोड़ दिया गया. नगर निगम के कर्मचारी को बल्ले से मारने की वजह से आकाश चर्चा में हैं. आकाश ने एनडीटीवी को बताया, 'हमारा मिशन लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लाना और महिलाओं-गरीबों के सम्मान के लिए प्रयत्न करना है. इसके लिए हम अब खुलकर काम कर सकते हैं.'