कश्मीर के मौजूदा हालात पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि हमें कोई नहीं बता रहा है कि क्या होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार कोई जवाब देने को तैयार नहीं है. मुफ्ती ने कहा, ऐसे हालातों में जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियों और आवाम को साथ मिलकर हालात का मुक़ाबला करना है. साथ ही उन्होंने बताया कि चूंकि किसी होटल में हमें बैठक करने की इजाज़त नहीं मिल रही है इसलिए आज शाम हम घर पर ही सर्वदलीय बैठक करेंगे. वहीं राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है, हांलाकि कल के बारे में वे कुछ नहीं कह सकते. साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.