बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान अब शांत होता दिख रहा है। नाराज चल रहे चिराग पासवान को मनाने के लिए BJP नेता नित्यानंद राय ने दिल्ली में दो बार उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जब दोनों नेता कैमरे पर आए तो उनके चेहरे की मुस्कुराहट ने 'All is Good' का इशारा दे दिया। आखिर बंद कमरे में चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच क्या डील हुई? क्या है NDA का नया सीट शेयरिंग फॉर्मूला? जानिए इस वीडियो में।