Kanpur Blast Update: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह धमाका पटाखों में भरने वाले बारूद में हुआ है। जांच के दौरान करीब 3 क्विंटल बारूद मौके से बरामद किया गया है। यह इलाका पूरी तरह रिहायशी क्षेत्र है, जहां इतनी बड़ी मात्रा में बारूद मिलने से दहशत फैल गई है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है, वहीं घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।